Description
18 वर्ष की आयु के शत-प्रतिशत युवाओं को मतदाता सूची में जोड़ने के लक्ष्य में सहयोगी बनें राजनैतिक दल – मुख्य निर्वाचन अधिकारीजयपर, 29 अक्टूबर। मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण गुप्ता ने कहा कि निर्वाचन विभाग 18 वर्ष की आयु के शत-प्रतिशत युवाओं को मतदाता सूची में जोड़ने के लक्ष्य को लेकर काम कर रहा है। उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की कि वे भी बूथ स्तर पर नए मतदाताओं के नाम को जोड़ने के लिए उन्हें प्रेरित करें और शत प्रतिशत पंजीकरण की मुहिम में सहयोग दें। श्री गुप्ता शुक्रवार को यहां शासन सचिवालय में राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक जनवरी 2022 के संदर्भ में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की पूर्व तैयारियों के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने 1 जनवरी 2022 के संदर्भ में छूटे हुए पात्र मतदाताओं को जोड़ने तथा मतदाता सूचियों में अशुद्धियों को दूर कर विभाग की वेबसाइट ceorajasthan.nic.in पर प्रत्येक मतदान केन्द्र की मतदाता सूची को अपलोड करने के अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने मतदान केन्द्रों के सुव्यवस्थिकरण, पुनर्गठन एवं उपयुक्त भवन में केन्द्र स्थानान्तरित किये जाने के संबंध में भी जानकारी दी तथा आवश्यक दिशा- निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्रों के सुव्यवस्थिकरण के तहत 58 मतदान केन्द्र नव सृजित किये गए हैं तथा 5 मतदान केन्द्रों का समाहितीकरण किया गया है। इसके अतिरिक्त 125 मतदान केन्द्रों के भवन परिवर्तन किये गये हैं। उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि वे नव परिवर्तन किये गए भवनों की जानकारी अधिक से अधिक मतदाताओं तक पहुंचाने में सहयोग करें। श्री गुप्ता ने राजनैतिक दलों के उपस्थित प्रतिनिधियों को प्रत्येक मतदान केन्द्र पर BLA नियुक्त करने , उनके निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची को जांच करवाकर त्रुटियां दूर करवाने और मतदाताओं का ऑनलाईन पंजीकरण करने के लिए प्रचार-प्रसार करने को भी कहा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता सूची में पूर्व में पंजीकृत मतदाता द्वारा संशोधित मतदाता फोटो पहचान पत्र के लिए आवेदन करने पर उसे निःशुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 1 जनवरी 2022 के संदर्भ में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 1 नवम्बर 2021 को किया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र धरियावद तथा वल्लभनगर के लिए प्रारूप प्रकाशन की तिथि 09 नवम्बर 2021 रखी गई है। प्रकाशन की तिथि से लेकर 30 नवम्बर 2021 तक दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की जा सकेंगी। कार्यक्रम के अनुसार 13 नवम्बर एवं 20 नवम्बर 2021 को सूचियों का पठन तथा सत्यापन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राजनैतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकत्र्ताओं के साथ 14 तथा 21 नवम्बर को मतदान केन्द्रों पर विशेष अभियान के तहत दावे एवं आपत्तियों के आवेदन पत्र प्राप्त किये जाएंगे। आपत्तियों का निस्तारण 20 दिसम्बर तक कर 5 जनवरी 2022 तक मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री कृष्ण कुणाल ने बैठक में कहा कि ऑनलाइन पंजीयन की सुविधा के समुचित प्रचार-प्रसार पर जोर देना चाहिये ताकि लोगों को पंजीयन के लिए बूथ तक नहीं आना पड़े। उन्होंने कहा मतदान केन्द्रों पर मतदाता के लिए सुगम माहौल बनाने का पूरा ध्यान दिया जाएगा।बैठक में उपस्थित सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से उनकी समस्याओं पर भी चर्चा की गई।बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि श्री महावीर शर्मा तथा वलवेन्द्र सिंह बरार, भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि श्री नाहर सिंह, तथा अन्य पार्टियों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। —-