Description
“प्रशासन गांवों के संग अभियान“ के तहत 16 ग्राम पंचायतों में लगे शिविरजयपुर, एक नवम्बर। “प्रशासन गांवों के संग अभियान“ के तहत सोमवार को 16 ग्राम पंचायतोें में शिविर लगाए गए। जिसके अंतर्गत दादिया, मोहनपुरा, गिरधारीलालपुरा, गरूडवासी, मानपुरा माचेडी, बहलोड, केला का बास, अमरपुरा, बस्सी नागा, खेजडाबास, धाधोली, डाबिच, वीरभान, आमलोदा, सुराणा और राजनौता में शिविर लगाकर लंबित प्रकरणों का निपटारा किया गया। जिला कलक्टर श्री अंतर सिंह नेहरा ने कहा कि “प्रशासन गांवों के संग अभियान“ राज्य सरकार का महत्वकांक्षी अभियान है। जिसके अंतर्गत आमजन की लंबित समस्याओं का निस्तारण तो किया ही जा रहा हैं साथ ही मौके पर ही आए आवेदनों पर कार्यवाही करके आवेदकों को लाभान्वित भी किया जा रहा है।संभागीय आयुक्त ने मोहनपुरा शिविर का अवलोकन कियासंभागीय आयुक्त श्री दिनेश कुमार यादव ने सोमवार को बस्सी पंचायत समिति के मोहनपुरा ग्राम पंचायत पर आयोजित प्रशासन गावों के संग अभियान के शिविर का अवलोकन किया। शिविर प्रभारी बस्सी उपखण्ड अधिकारी श्री शिवचरण शर्मा ने बताया कि संभागीय आयुक्त श्री यादव ने शिविर में प्रत्येक विभाग के अधिकारियों से शिविर के दौरान किये जाने वाले कार्यों की जानकारी ली। संभागीय आयुक्त श्री यादव ने 7 लोगों को ग्रांम पंचायत के पट्टे प्रदान किये। शिविर में सोमवार को 44 नये रास्तों के प्रकरणों को दर्ज किया गया। 50 शुद्धिकरण और 90 म्यूटेशन शिविर में किये गये। ——