Description
दीपावली पर्व पर जयपुर मेें साफ-सफाई, विद्युत एवं पेयजल की आपूर्ति सुचारू रखने के साथ सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाये-जिला कलक्टरजयपुर, 01 नवम्बर। जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा ने दीपावली के अवसर पर जयपुर जिले में साफ-सफाई, कानून एवं शांति व्यवस्था, सुगम यातायात, अग्निशमन, चिकित्सा, पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति की व्यवस्थाएं सुचारू बनाए रखने के लिए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए हैं। श्री नेहरा ने सम्बन्धित विभागों को 02 नवम्बर को धनतेरस, 04 नवम्बर को दीपावली, 05 नवम्बर को गोवर्धन पूजा एवं 06 नवम्बर को भैया दूज के अवसर पर अपने-अपने कार्यालयों के क्षे़त्राधिकार में नियमानुसार सभी व्यवस्थाएं सुचारू रखने और कन्ट्रोल रूम का गठन करने लिए कहा है। श्री नेहरा ने नगर निगम ग्रेटर एवं हैरिटेज के अधिकारियों को शहर के सभी प्रमुख बाजारों में विशेष सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। शहर में सभी स्थानों से कूडे के ढे़र पहले से ही उठवाने को कहा गया है, जिससे किसी प्रकार से आगजनी व विस्फोटक सामग्री का अन्देशा नहीं रहे। इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर दिन-रात अतिरिक्त वाहन एवं कर्मचारी लगाकर सफाई व रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करने को भी कहा गया है। बाजारों से निर्माण कार्य का मलबा उठवाने, समस्त चौपड़ों व सर्किलों पर फव्वारों को चालू रखने, आमेर स्थित मावठा व केसर क्यारी व शहर के उत्तरी द्वारों व प्रमुख इमारतों पर पूर्णरूपेण रोशनी एवं सजावट की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है। बाजारों में आवारा पशुओं की रोकथाम, मृत पशुओं को तत्काल उठवाने, आवश्यतानुसार पेडों की छंटाई, विद्युत रिपेयरिंग, रोड लाइटस, स्ट्रीट लाइटस् के निरीक्षण एवं दुरूस्तीकरण, खुले मेन होल ढंकने के निर्देश दिए गए हैं। जिला कलक्टर ने सभी पुलिस उपायुक्तों को जयपुर शहर व आस-पास के क्षेत्र में दीपावली के अवसर पर पूर्णतया सुरक्षा व्यवस्था, सतर्क निगरानी व्यवस्था के लिए समुचित पुलिस कर्मियों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं एवं सभी संवेदनशील स्थानों पर सतत निगरानी एवं संदिग्ध वस्तुओं तथा व्यक्तियों की जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस उपायुक्त यातायात को जयपुर शहर व आसपास के क्षेत्र में दीपावली के अवसर पर यातायात व पार्किंग की समुचित व्यवस्था के साथ-साथ पर्याप्त यातायात पुलिस कर्मियों की व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं पार्किंग स्थलों पर लावारिस वस्तु या लावारिस वाहनों की जांच आदि की व्यवस्था करने को कहा गया है। बीएसएनएल के अधिकारियों को शहर में टेलीफोन के लटके हुए, ढीले तारों को व्यवस्थित कराने, दूरसंचार व्यवस्था को सामान्य या किसी भी आकस्मिक, आपदा स्थिति में निर्बाध रखने के लिए निर्देशित किया गया है। जयपुर विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों को शहर में रोशनी के लिए विद्युत आपूर्ति व्यवस्था नियमित रखने, अवरोध की स्थिति में तत्काल विद्युत आपूर्ति, मरम्मत व्यवस्था सुनिश्चित करने, 02 से 06 नवम्बर तक शहर में संबंधित अधिशाषी अभियन्ता कार्यालयोें में कन्ट्रोल रूम का पर्याप्त स्टाफ एवं संसाधनों के साथ गठन करने एवं सूचना प्राप्त होते ही आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने, आग लगने की सूचना मिलते ही सम्बन्धित क्षेत्र की बिजली आपूर्ति काटने एवं वापस बहाल किया जाना सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है। शहर में बिजली के लटकते, ढीले तारों को व्यवस्थित करने को कहा गया है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को धनतेरस से ही निरन्तर जलापूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने, फायर हाईड्रेन्टस् में पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध सुनिश्चित रखने, जल आपूर्ति अवरोध की स्थिति में तत्काल जल आपूर्ति, मरम्मत व्यवस्था सुनिश्चित रखने, 02 से 06 नवम्बर तक शहर में संबंधित अधिशाषी अभियन्ता कार्यालयोें में पर्याप्त संसाधनों एवं स्टाफ के साथ कन्ट्रोल रूम का गठन कर सूचना प्राप्त होते ही तत्काल आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैंं। साथ ही 02 से 06 नवम्बर तक दीपावली के अवसर पर आग लगने की घटनाओं की आशंंका को देखते हुए मुख्य अग्नि शमन अधिकारी नगर निगम जयपुर से समन्वय स्थापित करने एवं निर्धारित स्थानों पर पर्याप्त पानी के टैंकर उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करने को कहा गया है। नागरिक सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को दीपावली पर अग्नि शमन वाहन, एंबुलेस व्यवस्था, विद्युत, कन्ट्रोल रूम, पेयजल इत्यादि सभी संबंधित विभागों से समन्वय रखते हुए आवश्यकता होने पर आपदा प्रबंधन संबंधी सेवाओं हेतु तत्पर रहने को कहा गया है। इसके अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्र में विभाग के अग्नि शमन वाहनों को मय आवश्यक उपकरण व स्टाफ के तैनात रखने को कहा गया है ताकि आवश्यकता पडने पर उनको अवस्थित किया जा सके।जिला कलक्टर श्री अन्तर िंसंह नेहरा ने दीपावली पर आग लगने की घटनाओं में घायलों का समय पर उचित इलाज सुनिश्चत करने के लिए निर्देशजिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा ने दीपावली के अवसर पर शहर में आग लगने की घटनाओं में जलने पर घायलों के त्वरित उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सवाई मानसिंह चिकित्सालय के अधीक्षक को निर्देशित किया है। श्री नेहरा ने निर्देश दिए हैं कि सवाई मानसिंह चिकित्सालय का ’’बर्न वार्ड’’ 02 से 06 नवम्बर तक आपातकालीन स्थिति में पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। साथ ही पूर्व की भांति नेत्र व प्लास्टिक सर्जरी विभाग तथा आपातकालीन सेवाओं के लिए राउण्ड द क्लाक चिकित्सा अधिकारियों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा जलने के मामलों में त्वरित एवं समुचित उपचार सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने एक रजिस्टर भी संधारित करने को कहा है जिसमें दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों के नाम दर्ज किये जाएं एवं इसकी रिपोर्ट आवश्यक रूप से जिला कलक्टे्रट कार्यालय को प्रेषित की जाए। जिला कलक्टर ने शहर के दोनों मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को 02 नवम्बर, धनतेरस को दोपहर 03 बजे से थाना रामगंज, माणकचौक, कोतवाली, शास्त्रीनगर, आदर्श नगर, पुलिस नियंत्रण कक्ष, यादगार पर एवं 03 से 06 नवम्बर तक प्रातः 11.30 बजे से थाना रामगंज, माणकचौक, कोतवाली, शास्त्रीनगर, विद्याधर नगर, आदर्श नगर, वैशाली नगर, मानसरोवर, मालवीय नगर, आमेर, सांगानेर एवं पुलिस नियंत्रण कक्ष, यादगार पर एम्बूलेन्स वाहन मय आवश्यक उपकरण व स्टॉफ के उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा है।जिला कलक्टर ने निर्देशित किया है कि ग्रामीण क्षेत्र में (पूरे जिले में) जहां-जहां एम्बुलेन्स उपलब्ध नहीं हो, वहां पर 02 से 06 नवम्बर तक एम्बुलेन्स वाहन मय आवश्यक उपकरण व स्टॉफ के उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही आकस्मिक परिस्थितियो को ध्यान में रखते हुए जयपुर नगर में मुख्य-मुख्य अस्पतालों को 02 से 06 नवम्बर तक राउण्ड-द-क्लॉक खुला रखवाया जाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि चिकित्सक, मेडिकल स्टॉफ एवं आवश्यक दवाईयां एवं संसाधन भी इनमें उपलब्ध रहें जिससे किसी भी घायल व्यक्ति या अग्नि दुर्घटना से पीड़ित व्यक्ति को तत्काल उपचार मिल सके। उन्होंने 02 से 06 नवम्बर तक छोटी एवं बड़ी चौपड़ पर एक-एक 108 एंबुलेंस मय आवश्यक उपकरण व डाक्टर तथा नर्सिंग स्टाफ के अवस्थित कराने के लिए निर्देशित किया है।बर्न यूनिट में त्वरित इलाज सुनिश्चित कराएंगे तहसीलदार जयपुर एवं 4 पटवारीजिला कलक्टर श्री नेहरा ने 03 एवं 04 नवंबर को दीपावली पर आग लगने से जलने की संभावित आकस्मिक घटना की आशंका को देखते हुए सवाई मानसिंह अस्पताल में बर्न यूनिट में आने वाले मरीजों को तुरंत उपचार की सुनिश्चितता के लिए श्री मुकेश मीणा, तहसीलदार जयपुर (8118892060) को नियुुक्त किया है। श्री नेहरा ने श्री मीणा को निर्देशित किया है कि वे अधीक्षक, सवाई मानसिंह चिकित्सालय, जयपुर से समन्वय रखते हुए बर्न यूनिट में आने वाले मरीजों को तुरंत इलाज की व्यवस्था करावें। श्री मीणा की सहायता के लिए चार पटवारियों को भी नियुक्त किया गया है। ये पटवारी श्री आदेश कस्वां, पटवारी, बिन्दायका, श्री महेन्द्र सिंह, पटवारी, झोटवाडा, श्री मनोज फौजदार, पटवारी, सिवार एवं श्री विनय रेवाड, पटवारी, दुर्जनियावास हैंं।एल पी जी वॉटलिग प्लान्ट के आस-पास अतिशबाजी निषेध होगीजिला श्री अन्तर सिंह नेहरा ने कहा कि दिपावली पर्व पर अति ज्वलनशील एलपीजी के आई ओ सी एल वॉटलिंग प्लान्ट सीतापुरा और वी पी सी एल के वॉटलिंग वीकेआई रोड नम्बर 14 पर आपदा व्यवस्था के तहत 500 मीटर रेडियस जोन पर विशेष सतर्कता बरतने और इस क्षेत्र से अतिशबाजी पर निषेधता लगाई गई है।मिट्टी के दीयों को बढ़ावा दिया जाये जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा ने कहा है कि दीपावली पर्व पर मिट्टी के बने दीयों को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। श्री नेहरा ने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि दीपावली पर्व पर कुम्मकारों एवं ग्रामीणों द्वारा मिट्टी के दीयों को विक्रय के लिए बाजारों में लाया जाता है। ऎसी स्थिति में बाजारों में कुम्मकारों व ग्रामीणों को मिट्टी के दीये विक्रय करने में कोई असुविधा न हो इसका ध्यान रखा जाए।जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की आठवीं बैठक सम्पन्नजल जीवन मिशन के अन्तर्गत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की आठवीं बैठक सोमवार को जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। जल जीवन मिशन की बैठक में जयपुर जिले के कार्यों की प्रगति, स्वीकृत योजनाओं की समीक्षा की गई। 15वें वित्त आयोग के निर्देशों के अनुरूप प्रत्येक विद्यालय व आंगनबाडी सहित सभी संस्थागत भवनों में क्रियाशील जल कनेक्शन उपलब्ध करवाये जाने पर चर्चा हुई। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत चनियत ग्रामों में सामुदायिक अन्शदान को बढ़ावा दिये जाने की आवश्यकता प्रतिपादित की गई। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) श्री इकबाल खान और अतिरिक्त जिला कलक्टर (चतुर्थ) डॉ. अशोक कुमार सहित जल जीवन मिशन से जुडे अधिकारीगण मौजूद थे।बैठक में अधीक्षण अभियन्ता ने श्री आरसी मीणा ने जल जीवन मिशन के तहत जिले में हुये कार्यों का प्रस्तुतीकरण दिया। श्री मीणा ने बताया कि जिले के सभी 2139 ग्राम पंचायतों में जल एवं स्वच्छता समितियों का गठन कर दिया गया है। साथ ही 4 ग्राम पंचायतों सहित 69 गांवों में भी घर-घर जल पहुॅचा दिया गया है। जिले के सभी 603 ग्राम पंचायत कार्यालयों, 720 हैल्थ सेन्टर सहित 363 शासकीय कार्यालयों में भी जल कनेक्शन कर दिये गये है। 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले युवा मतदाता जुडवा सकेंगे नाममतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशनजयपुर जिले के 19 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन सोमवार 1 नवम्बर को किया गया। मतदाता सूची मे नाम जुडवाने, हटवाने अथवा संशोधन के लिए दावे एवं आपतियाें के प्रार्थना पत्र ऑनलाइन-ऑफलाइन 1 से 30 नवम्बर तक संबंधित मतदान केन्द्रों पर दिये जा सकेंगे। 13 व 20 नवंम्बर शनिवार को ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों मे ग्रामसभा व वार्डसभा के साथ बैठक आयोजित कर प्रारूप मतदाता सूचियों का पठन किया जाएगा व प्रविष्ठियों का सत्यापन होगा। मतदाता सूची सें संबधित आवेदन पत्र मौके पर ही प्राप्त किए जा सकेंगे। दावे पर आपाियों प्राप्त करने की अवधि में बूथ लेवल अधिकारी अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर समय निर्धारित कर मतदाता सूचियों के साथ उपलब्ध रहेगें तथा विभिन्न आवेदन पत्र प्राप्त करेंगें। आम नागरिकों की सुविधा के लिए 14 व 21 नवम्बर रविवार को मतदान केन्द्रों पर विशेष शिविर आयोजित होंगे। इन तिथियों पर बूथ लेवल अधिकारी राजनीतिक दलों की ओर सेे निुयक्त बूथ स्तरीय अभिकर्ता के साथ उपस्थित रहकर प्रातः 9 बजे से सांय 5 बजे के मध्य दावे एवं आपत्तियों कें प्रार्थना पत्र प्राप्त करेगें। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी, 2022 की किया जाएगा। इस संबंध में सोमवार को मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों के जिला प्रभारियों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अन्तर सिंह नेहरा की अध्यक्षता में जिला कलक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित एक बैठक में NVSP/ Voter Help line/ E-Epic download के संबंध में जानकारी दी गई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेन्द्र सिंह चारण ने उपस्थित प्रभारियों से अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में जुडवाने के लिए आग्रह किया। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नेहरा ने बताया कि प्रारूप प्रकाशन से पूर्व एवं पश्चात् विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में व्यापक रूप से स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को विभिन्न विभागों से 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं का डाटा उपलब्ध कराया गया है ताकि वह अग्रिम रूप से सम्पर्क कर विभिन्न पत्रादि तैयार करने के लिए निर्देशित कर सकें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस बार पुनरीक्षण कार्यक्रम की अवधि में अधिक से अधिक संख्या मे ऑनलाइन आवेदन पत्र प्राप्त करने का लक्ष्य रखा गया है। इस संदर्भ मे शैक्षिणिक संस्थानों मे भी सम्पर्क कर उन्हें भारत निर्वाचन आयोग के वोटर हेल्प लाइन एप को डाउनलोड कराकर इसके माध्यम से पंजीकरण के लिए आवेदन करने के संबंध मे प्रेरित किया जा रहा है।——–