मुख्य सचिव के समक्ष उड़ान योजना की तैयारियों का प्रस्तुतिकरण दूरदराज तक हर तबके की बालिकाओं एवं महिलाओं को निःशुल्क सेनेटरी नेपकीन वितरण हो सुनिश्चित -मुख्य सचिव

Description

मुख्य सचिव के समक्ष उड़ान योजना की तैयारियों का प्रस्तुतिकरण दूरदराज तक हर तबके की बालिकाओं एवं महिलाओं को निःशुल्क सेनेटरी नेपकीन वितरण हो सुनिश्चित -मुख्य सचिव जयपुर 2 नवम्बर। मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य ने कहा है कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की दूरगामी सोच के अनुसार प्रदेश में महावारी के दौरान महिलाओं को होने वाली स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए निःशुल्क सेनेटरी नेपकीन उपलब्ध कराने के लिए आई एम शक्ति उड़ान योजना अत्यधिक महत्वपूर्ण है। श्री आर्य ने मंगलवार को यहां शासन सचिवालय में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि योजना के तहत प्रदेश के सभी गांवों व शहरों में गरीब तबके की महिलाओं, बालिकाओं को तथा दूरदराज की आंगनबाड़ी व राजकीय विद्यालयों की बालिकाओं को निःशुल्क सेनेटरी नेपकीन वितरण किया जाना सुनिश्चित किया जाये। मुख्य सचिव ने प्रस्तुतिकरण के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी की जयन्ती पर शुभारंभ किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि आईएम शक्ति उड़ान योजना के संबंध में महिला बाल विकास विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों को अच्छी तरह पढ़कर इनकी पालना हर हालत में सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि 10 वर्ष की बालिकाओं से लेकर 45 वर्ष तक की महिलाओं को नियमित रूप से निःशुल्क सेनेटरी नेपकीन वितरण किया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि आईएम शक्ति उड़ान योजना के तहत महिलाओं व बालिकाओं में सेनेटरी नेपकीन के उपयोग हेतु जागरूकता व जानकारी बढ़ाना आवश्यक है। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की शासन सचिव श्रीमती श्रेहा गुहा ने कहा कि 19 नवम्बर 2021 से आईएम शक्ति उड़ान योजना का प्रथम चरण लागू होगा। उन्होंने इस संबंध में अपने प्रस्तुतिकरण में बताया कि आई एम शक्ति उड़ान योजना के तहत प्रदेश की समस्त किशोरियों एवं महिलाओं को निःशुल्क सेनेटरी नेपकीन उपलब्ध कराए जायेंगे। उन्होंने कहा कि योजना के तहत प्रथम चरण चरण के दौरान राजकीय उच्च प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 6 से 12 वीं तक की 26 लाख छात्राओं को निःशुल्क सेनेटरी नेपकीन उपलब्ध करवाकर  लाभान्वित किया जायेगा। श्रीमती गुहा ने कहा कि योजना द्वारा Menstrual Management & Hygiene (MMH) के संबंध में आमजन को जागरूक करना एवं संवेदनशील बनाना भी अत्याधिक महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि आंगनबाडियों, विद्यालयों पर पोस्टर, पम्पलेट, बॉलपेटिंग, संगोष्ठी एवं सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाएगा।  बैठक में महिला अधिकारिता आयुक्त श्रीमती रश्मि गुप्ता, अतिरिक्त निदेशक श्रीमती आभा जैन तथा अन्य संबंधित उच्च अधिकारी उपस्थित रहे। ….