Description
आयुक्त ने दिया मंत्री मण्डल उप समिति के समक्ष कॉन्स्टीट्यूशनल क्लब की डिजाइन व परिकल्पना का प्रस्तुतीकरणजयपुर, 2 नवम्बर। आवासन आयुक्त श्री पवन अरोड़ा ने मंगलवार को विधानसभा में मंत्रीमंडलीय उपसमिति के समक्ष जयपुर के ज्योति नगर में बनने वाले कॉन्स्टीट्यूशनल क्लब के डिजाइन, परिकल्पना और निर्माण के सम्बंध में डिजीटल प्रस्तुतिकरण दिया। मंत्रीमंडलीय उपसमिति ने तत्काल आयुक्त द्वारा प्रस्तुत कॉन्स्टीट्यूशनल क्लब के डिजाइन व परिकल्पना का अनुमोदन कर दिया।उल्लेखनीय है कि राजस्थान आवासन मंडल द्वारा जयपुर के ज्योति नगर में दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशनल क्लब की तर्ज पर कॉन्स्टीट्यूशनल क्लब बनाया जाएगा। मंडल द्वारा इतने कम समय में इस क्लब के डिजाइन व इसकी रूपरेखा तैयार करने के लिए आवासन मंडल की कार्यशैली को सराहा। इस बैठक में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी, नेता प्रतिपक्ष श्री गुलाब चंद कटारिया, नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री श्री शांति धारीवाल, सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल आंजना उपस्थित थे। आयुक्त ने बताया कि यह कॉन्स्टीट्यूशनल क्लब दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशनल क्लब से भी बेहतरीन तैयार किया जाएगा। इसका डिजाइन विश्वस्तरीय होगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2021-22 की बजट घोषणा में राजस्थान विधानसभा के सदस्यों के लिए कॉन्स्टीट्यूशनल क्लब नई दिल्ली की तर्ज पर जयपुर में भी कॉन्स्टीट्यूशनल क्लब बनाये जाने की घोषणा की गई थी।मुख्यमंत्री द्वारा राजस्थान आवासन मंडल की कार्यशैली और निर्माण कार्याें की गुणवत्ता को देखते हुए मण्डल को क्रियान्वयन संस्था बनाया गया है। इस क्लब का निर्माण मण्डल द्वारा निर्माणाधीन विधायक आवास परियोजना के तहत ही किया जायेगा। इस क्लब के निर्माण हेतु विधायक नगर (पूर्व) की भूमि में से 4 हजार 949 वर्ग मीटर भूमि आरक्षित की गई है। आयुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर मंडल की टीम दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशनल क्लब का अध्ययन करने गई थी। राजस्थान के वास्तुशिल्प की झलक दिखेगी कॉन्स्टीट्यूशनल क्लब मेंआयुक्त ने बताया कि राजस्थान के इस कॉन्स्टीट्यूशनल क्लब में राजस्थान की पारंपरिक वास्तुशिल्प की झलक दिखाई देगी। अति आधुनिक सुविधाओं से युक्त बनने वाले कॉन्स्टीट्यूशनल क्लब के भवन में जयपुर का हैरिटेज प्रर्दर्शित होगा। जैसलमेर के पत्थर की जालियां इस भवन में लगाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि इस कॉन्स्टीट्यूशनल क्लब के निर्माण पर लगभग 90 करोड़ रूपये की राशि खर्च होगी। इस क्लब के भवन की ऊँचाई 26 मीटर रखी गयी है।कॉन्स्टीट्यूशनल क्लब में ये होंगी सुविधाएं विश्वस्तरीय बनने वाले इस कॉन्स्टीट्यूशनल क्लब में 397 फीट लंबाई और 134 फीट चौड़ाई में बनने वाले इस भवन में पुस्तकालय, रीडिंग रूम, योगासन के लिए स्थान, तरणताल, रेस्टोरेंट, फंक्शन और प्री-फंक्शन एरिया, मोड्यूलर डायनिंग एरिया, बैड़मिन्टन और टेबल टेनिस के लिए एरिया, 350 व्यक्तियों की बैठक क्षमता वाला आडिटोरियम, 50 दर्शक क्षमता का होम थियेटर, प्रेस कफ्रेंस के लिए स्थान, अतिथि गृह, जिम, सैलून, चिकित्सकीय सुविधाएं, आई.टी. रूम और स्काई लज होगें। 18 माह में बनकर तैयार हो जाएगा यह क्लब आयुक्त ने बताया कि यह क्लब राजस्थान आवान मंडल द्वारा 18 महीने में बनाकर तैयार कर दिया जाएगा। समिति ने इस बात की सराहना की कि मंडल द्वारा हाल ही में जयपुर चौपाटियों को भी निर्धारित समय से पूर्व तैयार करके अन्य संंस्थाओं के सामने उदाहरण प्रस्तुत किया है। आयुक्त ने समिति को आश्वस्त किया कि मंडल इस क्लब को भी निर्धारित समयावधि से पूर्व तैयार कर देगा।ये थे उपस्थित बैठक में विधान सभा सचिव श्री प्रमिल कुमार माथुर, प्रमुख शासन सचिव, नगरीय विकास श्री कुंजीलाल मीणा, मुख्य अभियंता श्री के.सी. मीणा, अतिरिक्त मुख्य नगर नियोजक श्री अनिल माथुर, आर्किटेक्ट श्री ज्ञानेन्द्र शेखावत सहित अनेक अधिकारीगण मौजूद थे। ——-