चिकित्सा मंत्री ने किया इंटीग्रेटेड आयुष हॉस्पिटल का लोकार्पण, एक ही छत के नीचे आउटडोर, इंडोर, जांच व सर्जरी सहित आयुर्वेद में पंचकर्म क्षारसूत्र और यूनानी थेरेपी से हो सकेगा इलाज

Description

चिकित्सा मंत्री ने किया इंटीग्रेटेड आयुष हॉस्पिटल का लोकार्पण,एक ही छत के नीचे आउटडोर, इंडोर, जांच व सर्जरी सहित आयुर्वेद में पंचकर्म क्षारसूत्र और यूनानी थेरेपी से हो सकेगा इलाजजयपुर, 2 नवंबर। आयुर्वेद मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कृत संकल्पित है। इसी कड़ी में प्रताप नगर में स्थित एकीकृत आयुष चिकित्सालय आमजन को समर्पित किया है।आयुर्वेद मंत्री ने यह बात मंगलवार को प्रतापनगर स्थित इंटीग्रेटेड आयुष हॉस्पिटल के लोकार्पण अवसर पर कही। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि एकीकृत आयुष चिकित्सालय में आयुर्वेद, होम्यापैथी, यूनानी चिकित्सा सुविधा एक ही परिसर में जनसामान्य को प्राप्त होगी। उन्होंने बताया कि साथ ही इन चिकित्सा पद्धतियों की विशेषज्ञ चिकित्सा जैसे जटिल एवं पुराने रोगियों के लिए पंचकर्म, पाइल्स एवं फिस्टुला के लिए क्षारसूत्र-शल्य चिकित्सा, कमर दर्द आदि के लिए कपिंग थैरेपी आदि भी उपलब्ध हो सकेगी। उन्होंने बताया कि 21 माह में यह भवन तैयार हो गया है।आयुर्वेद मंत्री ने बताया कि इन चिकित्सालय में आउटडोर व इन्डोर सुविधा के साथ जाथ सुविधाएं एवं निशुल्क औषधियां भी उपलब्ध होग चिकित्सालयों में गर्भवती महिलाओं एवं दूध पिलाने वाली माताओं के लिये आंचल प्रसूता केन्द्र एवं वृद्धावस्था जन्य रोगों के उपचार के लिये जरावस्था केन्द्र भी संचालित होंगे। इसके अतिरिक्त यहां योग सुविधा भी उपलब्ध होगी। इस प्रकार इन चिकित्सालयों में सम्पूर्ण आयुष चिकित्सा सुविधा एक ही परिसर में जनसामान्य को प्राप्त होगी।डॉ. शर्मा ने बताया कि इस चिकित्सालय के प्रथम चरण के भवन निर्माण पर में 4.36 करोड़, द्वितीय चरण में शेष निर्माण कार्यों व उपकरण व फर्नीचर के लिये 3.39 करोड रूपये व्यय किये जायेंगे। इस प्रकार इस चिकित्सालय के निर्माण कार्य, उपकरण एवं फर्नीचर हेतु कुल 7 करोड़ 75 लाख रूपये खर्च किये जाएंगे।आयुर्वेद मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा राज्य में 6 राजकीय एकीकृत आयुष चिकित्सालयों का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें अजमेर, भीलवाडा, बीकानेर एवं चुरु का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। जयपुर का निर्माण कार्य पूर्ण कर जनता को समर्पित कर दिया है। सीकर चिकित्सालय का भी निर्माण शीघ्र प्रारंभ होने जा रहा है।चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि इस चिकित्सालय के माध्यम से जयपुर के दक्षिण क्षेत्र के निवासियों को आयुष चिकित्सा पद्धतियों के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा एक स्थान पर उच्च गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य आयुष चिकित्सा पद्धतियों का सुदृढीकरण कर इन पद्धतियों का पूरा लाभ आम नागरिकों तक पहुंचाना है।इस अवसर पर जनप्रतिनिधि श्री पुष्पेंद्र भारद्वाज, श्री राजीव चौधरी, श्री हेमराज बैरवा, श्री नरेन्द्र जैन व आयुर्वेद विभाग की शासन सचिव श्रीमती विनीता श्रीवास्तव, यूनानी, होम्योपैथी और आयुर्वेद विभाग की निदेशक, विशेषाधिकारी डॉ. मनोहर पारीक, श्री रामानंद शर्मा सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।—–