Description
प्रशासन गांवों के संग अभियान-2021 बुधवार को 11 ग्राम पंचायतों में लगे शिविरजयपुर, 03 नवम्बर। जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा ने बताया कि जयपुर जिले में बुधवार को ‘प्रशासन गांवों के संग अभियान‘ के तहत 11 ग्राम पंचायतों पर शिविर लगाए गए। बुधवार को फतेहपुरा, फाल्यावास, कोटखावदा, धूलारावजी, निन्दौला, त्योद, खण्डेल, मरवा, सावरदा, भामोद, और रामपुरा में शिविर लगाकर लंबित प्रकरणों का निपटारा किया गया। जिला कलक्टर श्री अंतर सिंह नेहरा ने कहा कि “प्रशासन गांवों के संग अभियान“ राज्य सरकार का महत्वाकांक्षी अभियान है। आमजन की लंबित समस्याओं का निस्तारण के साथ ही मौके पर ही आए आवेदनों पर कार्यवाही करके आवेदकों को लाभान्वित भी किया जा रहा है। ग्राम पंचायत पर शिविर लगाये गये। शिविर में विभिन्न योजनाओं के लम्बित प्रकरणों को निस्तारित किया गया। फाल्यावास में 7 पट्टे वितरितप्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बस्सी पंचायत समिति के फाल्यावास ग्राम पंचायत पर आयोजित शिविर में फाल्यावास गांव के 7 लोगों को आबादी का पट्टा वितरित किया। उपखण्ड अधिकारी श्री शिवचरण शर्मा ने बताया कि पट्टे मिलने पर ग्रामीणों ने खुशी जताई। ग्रामीणोें ने कहा कि आज उनकी दीपावली उल्लास पूर्वक मनेगी। शिविर में 13 रास्ते दर्ज किये गये साथ ही 30 म्यूटेशन और 20 राजस्व खातों में शुद्धिया की गई। गोपालपुरा ग्राम पंचायत के ढाणी बालकान के निवासियों को मिलेगा आबादी जमीन का पट्टाढाणी बालकान के निवासियों के लिये प्रशासन गांवों के संग अभियान वरदान बनकर आया है। ढाणी बालकान ग्राम पंचायत गोपालपुरा का वार्ड नम्बर 11 है। पट्टों के अभाव में यहां के निवासियों को किसी भी प्रकार की सुविधा उपलब्ध नहीं हो रही थी। स्थानीय सरपंच श्री जयसिंह रावत ने प्रशासन गांवों के संग शिविर में यह प्रकरण प्रस्तुत किया। उपखण्ड अधिकारी श्रीमती टी शुभमंगला ने संबंधित तहसीलदार को नियमानुसार शीघ्र कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। ढाणी बालकान जिस खसरे में बसी है वही वर्तमान में राजस्व रिकॉर्ड में गैरमुमकिन रास्ता दर्ज है। पटवारी हल्का और तहसीलदार ने मौका निरीक्षण किया। राजस्व रिकॉर्ड की त्रृटि को दुरूस्त कर ढाणी बालकान के नाम 8 बीघा आबादी भूमि दर्ज की गई। स्थानीय निवासियों ने इस निर्णय पर खुशी व्यक्त करते हुये कहा कि इस बार दीपावली पर उनकों प्रशासन से उपहार मिला है। इस उपहार को ना केवल वे बल्कि उनकी आगे की पीढिया भी याद रखेगी। ग्रामीणों ने राज्य सरकार और जिला प्रशासन का तहे दिल से आभार ज्ञापित किया। दीपावली पर्व पर जिला कलक्टर कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापितजिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा ने दीपावली के अवसर पर संभावित आगजनी की घटनाओं को मध्य नजर रखते हुये आपदा प्रबंधन की दृष्टि से जिला कलक्टर कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। यह नियंत्रण कक्ष जिला कलक्टर कार्यालय के कमरा नम्बर 04 में राउण्ड द क्लॉक 3 नवम्बर से 4 नवम्बर तक कार्यरत रहेगा। जिला कलक्टर कार्यालय में स्थापित नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 2204475 और 2204476 है। मौसमी बीमारियों की समीक्षा बैठक में जिला कलक्टर ने वीडियो कॉन्फ्रेस से भाग लियाजिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा ने बुधवार को यहा जिला कलक्टर कार्यालय से वीडियों कॉन्फ्रेस द्वारा मौसमी बीमारियों की राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में भाग लिया। इस अवसर पर अतरिक्त जिला मजिस्ट्रेट-चतुर्थ डॉ. अशोक कुमार सहित जिला स्तर के सभी विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे। —-