माप तोल में गड़बड़ी 75 प्रकरण हुए दर्ज

Description

माप तोल में गड़बड़ी 75 प्रकरण हुए दर्जजयपुर, 3 नवंबर। प्रदेश में मिठाई के वजन के साथ डिब्बा तोलने और अन्य नियमों के उल्लंघन करने पर मंगलवार को पूरे प्रदेश में 148 निरीक्षण किए गए और 75 प्रकरण दर्ज किए गए। 76 प्रकरणों में शमन स्वरूप एक लाख 92 हजार 500 रुपए की राशि राजकोष में जमा करवाई गई। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता मामले विभाग के शासन सचिव श्री नवीन जैन ने बताया कि दीपावली के त्यौहार के मद्देनजर मिठाई, सूखे मेवे, बेकरी उत्पाद और अन्य पैकेज वस्तुओं से संबंधित  फर्माे पर मिठाई के वजन के साथ डिब्बा तोलने और अन्य प्रावधानों के उल्लंघन पर प्रदेश भर में निरंतर कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 254 प्रकरण दर्ज किए जा कर 6 लाख 62 हजार 500 रुपए शमन शुल्क राजकोष में जमा करवाए गए। यह प्रवर्तन अभियान निरंतर जारी रहेगा।श्री जैन ने बताया कि उपभोक्ता संबंधी किसी भी प्रकार की शिकायत होने पर विभाग के कंट्रोल रूम के फोन नंबर 0141- 220 9745 , उपभोक्ता हेल्पलाइन नंबर 18001 806 030 एवं ईमेल आईडी  stateconsumerhelpline.raj@gmail.com पर शिकायत दर्ज की जा सकती है।