मुख्यमंत्री ने किया मेजर ध्यानचंद स्टेडियम योजना के संशोधित दिशा-निर्देश के प्रारूप का अनुमोदन

Description

मुख्यमंत्री ने किया मेजर ध्यानचंद स्टेडियम योजना के संशोधित दिशा-निर्देश के प्रारूप का अनुमोदनजयपुर, 10 नवम्बर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने मेजर ध्यानचंद स्टेडियम योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए राज्य सरकार द्वारा तैयार दिशा-निर्देशों के संशोधित प्रारूप को अनुमोदन प्रदान कर दिया है।उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने वर्ष 2021-22 के बजट में प्रदेश के युवाओं एवं बच्चों के शारीरिक विकास तथा खेल सम्बन्धी सुविधाओं के विस्तार के लिए मेजर ध्यानचंद स्टेडियम योजना के तहत राज्य के प्रत्येक ब्लॉक में चरणबद्ध रूप से खेल स्टेडियम बनाने की घोषणा की थी। इस सम्बन्ध में युवा मामले एवं खेल विभाग द्वारा 7 जून, 2021 को जारी दिशा-निर्देशों में मैचिंग ग्रान्ट की अधिकतम सीमा, प्रशिक्षण हेतु अंशकालीन कोच, खेल स्टेडियम निर्माण के लिए अन्य योजनाआें से फंड की व्यवस्था जैसे बिन्दु शामिल नहीं किए गए थे। ऎसे में, विभाग द्वारा संशोधित दिशा-निर्देश का प्रारूप अनुमोदन के लिए भेजा गया था। —-