आरपीएससी-प्राध्यापक (मा.शि.) प्रतियोगी परीक्षा,2018 न्यायालय में दायर रिट याचिकाआें की प्रमाणित प्रति प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 17 नवम्बर

Description

आरपीएससी-प्राध्यापक (मा.शि.) प्रतियोगी परीक्षा,2018न्यायालय में दायर रिट याचिकाआें की प्रमाणित प्रति प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 17 नवम्बर जयपुर, 10 नवम्बर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा 3 से 13 जनवरी -2020 तक आयोजित प्राध्यापक (मा.शि.) प्रतियोगी परीक्षा – 2018 के लिए उच्च न्यायालय में दायर रिट याचिकाओं के संमबंध में आयोग द्वारा विषय विशेषज्ञों की समिति का गठन कर रिपोर्ट प्राप्त करने की कार्यवाही तत्समय पूर्ण कर ली गई थी।   उच्च न्यायालय द्वारा रिट याचिकाओं में 17 फरवरी ,2021 के संदर्भ में याचिकाओं में चैलेंज किए गए प्रश्नों की पुनः जांच करवाये जाने संबंधी आदेश पारित किये गये हैं। उक्त आदेशों की पालना में प्राध्यापक (मा.शि.) प्रतियोगी परीक्षा – 2018 के प्रकरण में ऎसी रिट याचिकाएं जो उच्च न्यायालय में 5 मार्च ,2021 से पूर्व दायर की जा चुकी हैं (सूची आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है) के संबंध में चैलेंज किए गए प्रश्नों की पुर्नजांच का आयोग द्वारा निर्णय लिया गया है।           उच्च न्यायालय के आदेश की पालना में जारी सूची में अंकित रिट याचिकाओं के अतिरिक्त यदि कोई अन्य अभ्यर्थी जिसने 5 मार्च 2021 से पूर्व उच्च न्यायालय में रिट याचिका दायर की है, ऎसे अभ्यर्थी उच्च न्यायालय में दायर रिट याचिका की प्रमाणित प्रति 17 नवम्बर, 2021 तक आयोग कार्यालय में आवश्यक रूप से प्रस्तुत करें। अंतिम तिथि के पश्चात् प्रस्तुत रिट याचिकाओं पर कोई कार्यवाही नहीं की जाएगी।—-