Description
जमवारामगढ़ वन्यजीव अभ्यारणय के ईको सेन्सेटिव जोन के संबंध में हुई मॉनिटरिंग कमेटी की बैठकजयपुर, 12 नवम्बर। जयपुर जिले के अन्तर्गत जमवारामगढ़ वन्यजीव अभ्यारणय के ईको सेन्सेटिव जोन (ESZ) की मॉनिटरिंग समिति की बैठक शुक्रवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा ने कहा कि जोनल मास्टर प्लान ईको सेन्सेटिव जोन (ESZ) की अनुबंधों की पालना में पारिस्थतिकिय अनुकूल विकास को सुनिष्चित करने और इसे सक्रीय रूप से बढ़ावा देने हेतु जोनल मास्टर प्लान तैयार किया जायेगा। स्थानीय समुदाय की आवष्यकताओं तथा पारिस्थितिकिय एवं पर्यावरण से संबंधित पहलुओं को ध्यान में रखते हुये विभिन्न विभागों के सहयोग से तैयार किया जायेगा।बैठक में जमवारामगढ़ वन्यजीव अभ्यारणय के ईको सेन्सेटिव जोन (ESZ) के जोनल मास्टर प्लान के संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की गई। इसके साथ ही जमवारामगढ़ वन्यजीव अभ्यारणय के ईको सेन्सिटिव जोन की सीमा में हो रहे अवैध निर्माण व अन्य व्यवसायिक गतिविधियों को रोकने पर चर्चा, जमवारामगढ़ वन्यजीव अभ्यारणय के ईको सेन्सिटिव जोन की सीमा में भूमि संपरिवर्तन की कार्यवाही के संबंध में चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त जमवारामगढ़ वन्यजीव अभ्यारणय के ईको सेन्सिटिव जोन की सीमा में पर्यटन ईकाई स्थापना व उद्योग संचालन की कार्यवाही के संबंध में संबंधित विभाग राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से चर्चा की गई । बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) श्री इकबाल खान, उप वन संरक्षक श्री सागर पंवार सहायक वन संरक्षक श्री मनफूल बिश्नोई सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।—–