Description
मुख्यमंत्री की बाल दिवस पर शुभकामनाएं जयपुर, 13 नवम्बर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने बाल दिवस पर सभी प्रदेशवासियों, विशेषकर बच्चों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।श्री गहलोत ने कहा है कि भारत के प्रथम प्रधानमंत्री एवं महान नेता पं. जवाहर लाल नेहरू का बच्चों के प्रति विशेष स्नेह था, इसी कारण उनके जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य की दिशा में प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। हमारा प्रयास है कि हर बच्चे की नींव मजबूत हो और वह पढ़-लिखकर देश का जिम्मेदार नागरिक बने। श्री गहलोत ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे बच्चों को अच्छी शिक्षा और संस्कार देने की जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए बाल अधिकारों के संरक्षण और जागरूकता बढ़ाने में सक्रिय भूमिका निभाएं। ——