Description
पूर्व केन्द्रीय मंत्री व श्रम राज्य मंत्री का अलवर दौरा प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत लगे शिविर का किया अवलोकनजयपुर, 13 नवम्बर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री भँवर जितेन्द्र सिंह एवं श्रम राज्य मंत्री श्री टीकाराम जूली ने प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021 के तहत शनिवार को अलवर शहर के बुधविहार सामुदायिक भवन में आयोजित शिविर का अवलोकन कर लाभार्थियों को पट्टे वितरित किए। पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री सिंह एवं श्रम राज्य मंत्री श्री जूली ने इस दौरान कहा कि आमजन को त्वरित राहत पहुंचाने के लिए राज्य द्वारा प्रारम्भ किए गए प्रशासन शहरों के संग एवं गांवों के संग अभियान ने पूरे देश में मिसाल कायम की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की अगुवाई में राज्य सरकार संवेदनशीलता के साथ त्वरित समाधान कर आमजन को राहत पहुंचा रही है। कोरोना काल में बेहतर प्रबंधन के उपरान्त अब राज्य में विकास कार्यों ने गति पकडी है। उन्होंने कहा कि इस अभियान का अधिकाधिक लाभ लेने के लिए लोग पूरी जागरुकता के साथ आगे आए। पार्षदगण एवं जनप्रतिनिधिगण इस अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं साथ ही अधिकारी इनसे सामान्जस्य स्थापित कर अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करें। उन्हाेंने कहा कि लापरवाह अधिकारी एवं कर्मचारी को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा। शिविर का किया अवलोकनपूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री सिंह, श्रम राज्य मंत्री श्री जूली, थानागाजी विधायक श्री कान्ती प्रसाद मीना, नगर परिषद सभापति श्रीमती बीना गुप्ता, नगरीय विकास विभाग के शासन सचिव श्री कुंजीलाल मीना एवं जिला कलक्टर श्री नन्नूमल पहाडिया ने शिविर में विभिन्न विभागों एवं नगर विकास न्यास के द्वारा लगाई गई स्टॉल का अवलोकन कर उनकी कार्य प्रणाली की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि पहली बार राज्य सरकार ने अभूतपूर्व कदम उठाते हुए पट्टों के लिए भारी रियायत दी है। इसमें राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप लक्ष्य से अधिक पट्टे वितरित किया जाए। उन्होंने कार्मिकों को चेतावनी भी दी कि आवेदन आने पर त्वरित गति से निस्तारण करें इसमें लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। केक काटकर मनाया बेटियों का जन्मदिनमहिला अधिकारिता विभाग के द्वारा नवजात बेटियों का जन्मोत्सव शिविर में मनाया गया जिसमें अतिथियों ने बेटियों से केक कटवा कर उनका जन्मदिन मनाकर बेटी बचाओ बेटी पढाओ का संदेश दिया। इस दौरान बेटियों को जन्म पर बधाई पत्र वितरित किए गए तथा नवजात बेटियों को बेबी किट वितरित किए गए। इसके उपरान्त सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा शिविर में विशेष योग्यजनों को अतिथियों के द्वारा ट्राई साइकिल भेंट कराई गई। पांच मिनट में दिया लीज मुक्ति प्रमाण पत्र शिविर में पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं श्रम राज्य मंत्री को दीवान जी का बास निवासी नरेन्द्र सिंह ने बताया कि अरावली विहार द्वितीय में स्थित भूखण्ड के लीज मुक्ति प्रमाण पत्र के लिए शिविर से पूर्व आवेदन किया हुआ है। उसे अब तक यह प्रमाण पत्र नहीं मिला है इस पर उन्होंने नगर विकास न्यास की सचिव को निर्देशित किया कि इस शिविर में ही लीज मुक्ति प्रमाण पत्र दिलवाना सुनिश्चित करें। इसके उपरान्त मात्र मिनट में नगर विकास न्यास के कार्मिकों ने लीज मुक्ति प्रमाण पत्र तैयार कर प्रस्तुत किया। अतिथियों के हाथ से लीज मुक्ति प्रमाण पत्र मिलने पर नरेन्द्र सिंह ने प्रशासन शहरों के संग अभियान को आमजन के लिए वरदान बताते हुए जनप्रतिनिधियों का आभार जताया। इस दौरान नगर विकास न्यास की सचिव डॉ. मंजू, नगर परिषद आयुक्त श्री कमलेश मीना, नगर विकास न्यास के विशेषाधिकारी श्री जितेन्द्र सिंह नरूका, न्यास के ही भूमि आवाप्ति अधिकारी श्री सोहन सिंह नरूका एवं संबंधित अधिकारी तथा श्री योगेश मिश्रा, श्री संजय यादव सहित प्रबुद्ध व्यक्ति एवं आमजन उपस्थित थे। पूर्व केन्द्रीय मंत्री व श्रम राज्य मंत्री ने मृतक के परिजनों को दी सांत्वनापूर्व केन्द्रीय मंत्री भँवर जितेन्द्र सिंह एवं श्रम राज्य मंत्री श्री टीकाराम जूली ने मृतक आकाश के अलवर शहर में स्थित 60 फुट रोड़ स्थित रोबडा का कुआं में पहुंचकर परिजनों को सांत्वना देकर ढाढस बंधाया। पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री सिंह एवं श्रम राज्य मंत्री श्री जूली शहर ने मृतक के परिजनों से घटनाक्रम की जानकारी लेकर उन्होंने परिजनों को आर्थिक सहयोग करने का आश्वासन दिया। उन्होंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय को मौके पर निर्देश दिये कि आरोपियों को जल्द से जल्द से गिरफ्तार करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरते। उल्लेखनीय है कि विगत दिनों 60 फुट रोड निवासी 20 वर्षीय युवक आकाश की गोली मारकर बरमाशों ने हत्या कर दी थी। ——-