Description
चांखेड़ में प्रशासन गांवों के संग शिविर का अवलोकनमुख्यमंत्री ने की दो स्कूलों को क्रमोन्नत करने की घोषणाजयपुर, 15 नवंबर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने सोमवार को भीलवाड़ा जिले के चांखेड़ में आयोजित सभा के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों की मांग पर माण्डल ब्लॉक के राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय, भगवानपुरा एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, गोपालपुरा को मौके पर ही माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करने की घोषणा की। इस अवसर पर सभा को सम्बोधित करते हुए श्री गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बच्चों को अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा प्रदान करने एवं शिक्षा का स्तर उन्नत करने के उद्देश्य से प्रदेश में मॉडल विद्यालय खोले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को सरकारी अस्पतालों के साथ ही निजी अस्पतालों में भी निःशुल्क इलाज उपलब्ध करवाने हेतु ‘मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा’ योजना शुरू की गई है। इस बीमा योजना में प्रत्येक परिवार को 5 लाख रूपए तक का निःशुल्क इलाज मिल रहा है। उन्होंने राज्य सरकार के बेहतर कोरोना प्रबंधन का जिक्र करते हुए भीलवाड़ा मॉडल का उदाहरण दिया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य सरकार द्वारा जारी कल्याणकारी योजनाओं से प्रत्येक गांव-ढाणी तक पात्रता रखने वाले आमजन को ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित किया जाए।कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने अधिकारियों से कहा कि शिविरों के दौरान त्वरित कार्य करते हुए वे ग्रामीणों की ज्यादा से ज्यादा समस्याओं का समाधान करें। डॉ. जोशी ने कोरोना महामारी के दौरान बेहतर प्रबंधन के लिए मुख्यमंत्री एवं राज्य सरकार द्वारा किए गए कार्याें की सराहना की। शिक्षा राज्यमंत्री श्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार ने किसानों के कर्ज माफ किए हैं। राज्य सरकार हर वर्ग के कल्याण के प्रति संवेदनशील है। माण्डल विधायक श्री रामलाल जाट ने मुख्यमंत्री एवं अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि प्रदेश में आमजन से जुड़ी राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से जनता लाभान्वित हो रही है।इससे पहले मुख्यमंत्री ने चांखेड़ ग्राम पंचायत में ‘प्रशासन गांवों के संग अभियान’ के शिविर का अवलोकन किया। अवलोकन के दौरान श्री गहलोत ने अपनी समस्याएं लेकर आए ग्रामीणों से बात की। उन्होंने कहा कि ऎसे अभियान चलाने का मुख्य उद्देश्य आमजन को ज्यादा से ज्यादा राहत देना है। मुख्यमंत्री ने शिविर में मौजूद अधिकारियों से 22 विभागों के कार्यों की प्रगति एवं लाभान्वितों के बारे में जानकारी ली। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी एवं शिक्षा राज्यमंत्री श्री गोविंद सिंह डोटासरा भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। आचार्य श्री महाश्रमण जी के किए दर्शनमुख्यमंत्री श्री गहलोत ने भीलवाड़ा के तेरापंथ नगर पहुंचकर आचार्य श्री महाश्रमण जी के दर्शन कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। मुख्यमंत्री का चातुर्मास प्रवास व्यवस्था समिति द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी पी जोशी, शिक्षा राज्यमंत्री श्री गोविंद सिंह डोटासरा एवं माण्डल विधायक श्री रामलाल जाट भी मौजूद रहे। हैलीपेड पर जनप्रतिनिधियों ने किया स्वागतइससे पहले मुख्यमंत्री के चाखेड़ ग्राम पंचायत हैलीपेड पहुंचने पर माण्डल विधायक श्री रामलाल जाट, सहाड़ा विधायक श्रीमती गायत्री देवी त्रिवेदी, संभागीय आयुक्त डॉ. वीणा प्रधान, आई.जी. श्री एस. सेंगाथिर, भीलवाड़ा जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद एम. नकाते, जिला पुलिस अधीक्षक श्री आदर्श सिधू सहित अन्य अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया।—–