निश्चित समय अवधि में पूर्ण किए जाएं राज्य वन विकास निगम बोर्ड के सभी कार्य – वन एवं पर्यावरण मंत्री

Description

निश्चित समय अवधि में पूर्ण किए जाएं राज्य वन विकास निगम बोर्ड के सभी कार्य- वन एवं पर्यावरण मंत्री जयपुर, 16 नवंबर। राजस्थान राज्य वन विकास निगम लिमिटेड बोर्ड की बैठक मंगलवार को  वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री सुखराम विश्नोई की अध्यक्षता में हुई। अरण्य भवन में आयोजित बैठक में वन मंत्री ने अधिकारियों को समुचित कार्रवाई के निर्देश दिए।बैठक की अध्यक्षता करते हुए वन मंत्री श्री सुखराम बिश्नोई ने अधिकारियों से वन विकास निगम बोर्ड से अब तक की प्रगति जानी। बोर्ड के अधिकारियों ने वन मंत्री को निगम द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। इस दौरान वन मंत्री ने विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा करते हुए अधिकारियों को समुचित कार्रवाई के लिए निर्देशित करते हुए कहा कि निश्चित समयावधि में सभी कार्य पूर्ण किए जाएं। वन मंत्री श्री बिश्नोई ने विलायती बबूल के उन्मूलन के साथ-साथ वन उपजों से निर्मित उत्पादों के संबंध में भी शीघ्र कार्रवाई पूर्ण करने के निर्देश दिए।बैठक में वन एवं पर्यावरण विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती श्रेया गुहा ने भी राजस्थान राज्य वन विकास निगम से जुड़े कार्यों पर चर्चा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक मुद्दों पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।इस अवसर पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन-बल प्रमुख) डॉ. दीप नारायण पाण्डेय, सचिव श्री बी. प्रवीण, राजस्थान राज्य वन विकास निगम बोर्ड के एमडी श्री केसी मीणा, विशिष्ट सहायक आलोक कुमार सैनी, श्री मनफूल सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।—–