नए सरस दुग्ध विक्रय केन्द्र स्थापित करने का 90 प्रतिशत लक्ष्य किया पूर्ण -मुख्य सचिव

Description

नए सरस दुग्ध विक्रय केन्द्र स्थापित करने का 90 प्रतिशत लक्ष्य किया पूर्ण-मुख्य सचिवजयपुर, 16 नवम्बर। सरकार द्वारा राज्य में 5 हजार नए सरस दुग्ध विक्रय केन्द्र स्थापित करने के लक्ष्य का 90 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है। मंगलवार को शासन सचिवालय में मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में डेयरी बूथ आवंटन का विवरण पेश किया गया। बैठक में श्री आर्य ने निर्देश दिए कि शेष 10 प्रतिशत लक्ष्य भी शीघ्र पूरा किया जाए।श्री आर्य ने कहा कि डेयरी बूथ आवंटन प्रक्रिया में अजमेर, नागौर, अलवर, झुंझूनूं और सिरोही  जिले ने अच्छा प्रदर्शन किया है। श्री आर्य ने कहा कि कोविड की इस विषम परिस्थितियों में रोजगार की दृष्टि से ये डेयरी बूथ लोगों के लिए आजीविका का माध्यम बन सकेंगे।बैठक में शासन सचिव, पशुपालन, मत्स्य एवं गोपालन विभाग, डॉ. आरूषी अजेय मलिक ने बताया कि बजट घोषणा के तहत 5 हजार नए सरस दुग्ध विक्रय केन्द्र स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें से करीब 4500 बूथ आवंटित कर दिए गए हैं।बैठक में नगरीय विकास के प्रमुख शासन सचिव श्री कुंजीलाल मीणा, स्वायत्त शासन विभाग के सचिव श्री भवानी सिंह देथा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।