‘प्रशासन शहरों के संग‘ एवं ‘प्रशासन गांवों के संग अभियान‘ की प्रगति की समीक्षा बैठक निर्धारित समयावधि में हो प्रकरणों का निस्तारण – अतिरिक्त मुख्य सचिव, जल संसाधन विभाग एवं प्रभारी सचिव

Description

‘प्रशासन शहरों के संग‘ एवं ‘प्रशासन गांवों के संग अभियान‘ की प्रगति की समीक्षा बैठकनिर्धारित समयावधि में हो प्रकरणों का निस्तारण- अतिरिक्त मुख्य सचिव, जल संसाधन विभाग एवं प्रभारी सचिव जयपुर, 16 नवम्बर। ‘प्रशासन गांवों के संग‘ एवं ‘प्रशासन शहरों के संग अभियान‘ की प्रगति की समीक्षा बैठक मंगलवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में जयपुर जिले के प्रभारी सचिव एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव (जल संसाधन विभाग) श्री सुधांश पंत की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा ने श्री पंत का स्वागत करते हुये अभियान से संबंधित प्रकरणों की विषयवार विस्तार से जानकारी दी। बैठक में सर्वप्रथम ‘प्रशासन शहरों के संग‘ अभियान की समीक्षा की गई। श्री पंत ने आयुक्त, नगर निगम हैरिटेज एवं गे्रटर और जेडीसी श्री गौरव गोयल से ‘प्रशासन शहरों के संग अभियान‘ के तहत अब तक हुई प्रगति, राजकीय भूमि के आवंटन के लम्बित प्रकरणों और पट्टों के लम्बित प्रकरणों आदि की विस्तार से जानकारी ली। इस अवसर पर श्री पंत ने कहा कि जिस प्रकार कोरोना जैसे संकट के समय में जयपुर जिला प्रशासन ने बेहतरीन कार्य किया, उसी प्रकार इस अभियान के माध्यम से भी आमजन की समस्याओं का त्वरित रूप से निस्तारित करने के लिये बेहतरीन कार्य करे। ‘प्रशासन शहरों के संग एंव ‘प्रशासन गांवों के संग अभियान‘ सरकार का महत्वांकाक्षी अभियान है। इस अभियान के माध्यम से आमजन इससे लाभान्वित हो और उसे अपने काम के लिए चक्कर काटने ना पड़े यह प्रयास किया जाना होगा। जो लक्ष्य निर्धारित किये गये है, उन्हें तय समयावधि में पूरे किये जाने के प्रयास किये जाये। श्री पंत ने कहा कि शिविर कार्यों के शीघ्र निस्तारण के लिये लगाये गये है। सभी अधिकारी व कर्मचारीगण मिलजुल कर बेहतर कार्य करे। उन्होंने कहा कि जयपुर जिले को इस अभियान के तहत ऎसे कार्य करना होगा, जो प्रदेश के अन्य जिलों के लिये नजीर बन सके। श्री पंत ने कार्यों को नवीन गति देने के निर्देश दिये ताकि आने वाले दिनों में जिले में इस अभियान की प्रगति बेहतरीन हो सके।ज्यादा से ज्यादा लम्बित प्रकरणों का निस्तारण सुनिश्चित करेंश्री पंत ने ‘प्रशासन गांवों के संग अभियान‘ से संबंधित अधिकारियों से नामान्तरण, राजस्व अभिलेखों का शुद्धिकरण, आपसी सहमति से खातों का विभाजन, रास्ते के प्रकरण, गैर खातेदारी से खातेदारी का प्रकरण, सरकारी चारागृह, विभागीय भूमियों के अतिक्रमण प्रकरणों में कार्यवाही, भूमिहीन किसानों को भूमि आवंटन, सीमाज्ञान पत्थरगढ़ी के प्रकरणों पर विस्तृत चर्चा कर इन विषयों पर अभियान में किये गये कार्यों की प्रगति ली। जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा ने बताया कि 02 अक्टूबर से प्रारम्भ हुये इस अभियान के तहत ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किये जा रहे है। बैठक में जेडीसी श्री गौरव गोयल, आयुक्त नगर निगम हैरिटेज एवं ग्रेटर, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) श्री इकबाल खान, अतिरिक्त जिला कलक्टर (उत्तर) श्री बीरबल सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर (दक्षिण) श्री शंकर लाल सैनी, अतिरिक्त जिला कलक्टर (चतुर्थ) डॉ. अशोक कुमार सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। —–