Description
बजट की बारीकियों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजितराज्य सरकार के अधिकारियों के क्षमता सुदृढीकरण के लिए आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न जयपुर, 17 नवम्बर। संयुक्त राष्ट्र के विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यूएफपी), नीति आयोग और राजस्थान सरकार के संयुक्त तत्वावधान में राज्य सरकार के अधिकारियों को बजट की बारीकियों की जानकारी देने और उनकी कार्य क्षमता एवं उन्नयन के लिए सोमवार को जयपुर स्थित योजना भवन में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।राजस्थान सरकार के आयोजना विभाग एवं डब्ल्यूएफपी के मध्य हस्ताक्षरित समझौता-पत्रा के तहत राज्य सरकार के मूल्यांकन विभाग के तकनीकी स्टाफ की क्षमता संवर्धन के लिए यह प्रशिक्षण सत्रा दो चरणों में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मूल्यांकन विभाग के मुख्यालय एवं संभाग स्तर के समस्त अधिकारियों एवं तकनीकी कर्मियों ने भाग लिया।प्रथम चरण में नीति आयोग के विशेषज्ञ श्री आनन्द त्रिवेदी तथा श्रीमती अंजुम धमीजा और डब्ल्यूएफपी के मूल्यांकन अधिकारी श्री विजय अभिनन्दन ने प्रतिभागी अधिकारियों को बजट की बारीकियों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने आउटपुट-आउटकम-मॉनिटरिंग फ्रेमवर्क के संदर्भ में आउटपुट-आउटकम बजट के उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए संकेतक तैयार करने की कार्य प्रणाली पर प्रकाश डाला। प्रशिक्षण कार्यक्रम के द्वितीय चरण में विश्व खाद्य कार्यक्रम भारत के डिप्टी हैड डॉ. दिव्या तिवारी ने मूल्यांकन के विभिन्न मापदण्डों यथा प्रासंगिकता, दक्षता, क्षमता, प्रभावशीलता और स्थिरता आदि के आधार पर मूल्यांकन के लिए प्रश्नावली तैयार करने की जानकारी दी गई।विभाग की संयुक्त निदेशक डॉ. लेखा महला ने डब्ल्यूएफपी और नीति आयोग के अधिकारियों तथा प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।