राजस्थान आर्थिक एवं सांख्यिकी सेवा के अधिकारियों की तीन दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला आयोजित

Description

राजस्थान आर्थिक एवं सांख्यिकी सेवा के अधिकारियों की तीन दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला आयोजितजयपुर, 17 नवम्बर। राजस्थान आर्थिक एवं सांख्यिकी सेवा के अधिकारियों का तीन दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला बुधवार को राजस्थान सहकारी शिक्षा एंव प्रबन्ध संस्थान (राइसेम), झालाना, जयपुर में सम्पन्न हुई। कार्यशाला में विभिन्न विभागों में पदस्थापित सांख्यिकी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। यह कार्यशाला सांख्यिकी विभाग के समस्त अधिकारियों के उन्नयन एवं क्षमतावद्र्धन के लिए आयोजित की गई। सांख्यिकी विभाग के शासन सचिव श्री नवीन जैन द्वारा कार्यशाला का शुभारम्भ किया गया। श्री जैन ने अत्यंत प्रेरणादायक संदर्भों के माध्यम से विभाग के अधिकारियों की क्षमतावद्र्धन एवं कार्यकुशलता को बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने टीम बिल्डिंग गतिविधि के माध्यम से प्रशासनिक स्तर पर निर्णय लिए जाने में टीम की भूमिका के महत्व को स्पष्ट किया। श्री जैन ने अधिकारियों से कहा कि वे एकत्रित आंकडों एवं सूचनाओं का व्यापक विश्लेषण कर आम-जन के हितों में वृद्धि हेतु राज्य सरकार के निर्णयों में सहायक बने।कार्यशाला में निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव डॉ. ओम प्रकाश बैरवा ने विभागीय संरचना एवं गतिविधियों की विस्तृत जानकारी देने के साथ ही वर्तमान परिपेक्ष्य में सांख्यिकी के क्षेत्र में आये परिवर्तनों से भी अवगत कराया। इस तीन दिवसीय आमुखीकरण सत्र में सतत् विकास लक्ष्यों, जेन्डर बजटिंग, प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण, जन्म-मृत्यु एवं विवाह पंजीयन, नीति आयोग के कार्य एवं इसकी भूमिका, पब्लिक प्राईवेट पार्टनरशिप (पीपीपी), आदि विषयों पर भी विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया गया।—–