Description
40 वाँ भारतीय अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेला केन्द्रीय जनजातीय कार्य मंत्री श्री अर्जुन मुंडा ने किया राजस्थान मंडप का अवलोकन जयपुर, 19 नवम्बर। नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 14 नवम्बर से शुरू हुए 40वें भारतीय अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में गुरूवार को सांय केन्द्रीय जनजातीय कार्य मंत्री श्री अर्जुन मुंडा ने किया राजस्थान मंडप का अवलोकन किया और आत्मनिर्भर भारत की थीम के अुनरूप प्रदर्शित मंडप की सराहना की। श्री मुंडा ने मंडप के विभिन्न स्टाल पर गए और प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए उद्यमियों, दस्तकारों, व्यवसायियों, कलाकारों और विभागीय प्रतिनिधियों से मिले और अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में भाग लेने के लिए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। राजस्थान मण्डप के व्यवस्थापक श्री आर.जी.घई ने केन्द्रीय मंत्री को मंडप का अवलोकन करवाया। श्री मुंडा ने राजस्थान की मशहूर हस्तशिल्प कला और मंडप की साज-सज्जा की सराहना की। बड़ी संख्या में दर्शकों ने देखा राजस्थान मंडपराजस्थान मंडप को शुक्रवार को बड़ी संख्या में दर्शकों ने राजस्थान मंडप का अवलोकन किया। मंडप के हर स्टॉल पर आगंतुकों की भीड़ लगी रही। मंडप में राजस्थानी चूड़ियों, रजाईयों और खान-पान के स्टॉल्स से लोगो ने खूब खरीदारी की। मंडप में राजकीय विभागों के स्टॉल्स पर भी लोगों ने प्रदेश में उद्योगों एवं पर्यटन क्षेत्रों की जानकारी ली। उद्योग विभाग और रीको के स्टॉल पर व्यवसायियों ने प्रदेश में उद्योग लगाने के लिए अधिकारियों से बुकलेट्स लेकर स्वर्णिम अवसरों और स्कीमों की जानकारी प्राप्त की। राजस्थान पर्यटन के काउंटर पर भी लोगों ने प्रदेश के पर्यटक स्थलों की जानकारी लेने में रूचि दिखाई।उल्लेखनीय है कि इस वर्ष राजस्थान मंडप में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से व्यापार मेले में भाग लेने आये उद्यमियों द्वारा लगभग 25 स्टॉल्स का प्रदर्शन किया है। इस स्टॉल्स में राज्य सरकार के राजकीय विभागों सहित राजस्थान के विश्व प्रसिद्व हस्तशिल्प उत्पादों को विशेष रूप से देश-विदेश में धूम मचाने वाली राजस्थानी हस्तशिल्प वस्तुओं में लाख की चूड़ियां, महिलाओं के श्रृंगार के विविध आइटम्स, जयपुरी रजाइयां, टैक्सटाइल्स का सामान, चद्दरें और मोजड़ियों के उत्पादों के स्टॉल शामिल हैं।—