Description
पूर्व प्रधानमंत्री स्व. गांधी ने भारत को सुदृढ़ और समृद्ध राष्ट्र बनाने में बहुमूल्य योगदान दिया- श्रम राज्य मंत्री जयपुर, 19 नवम्बर। श्रम, कारखाना एवं बॉयलर्स निरीक्षण विभाग (स्वतंत्र प्रभार), सहकारिता एवं इंदिरा गांधी नहर परियोजना विभाग राज्यमंत्री श्री टीकाराम जूली ने कहा कि देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी द्वारा बुद्धिमता एवं दक्षता का परिचय देते हुए भारत को सुदृढ़ और समृद्ध राष्ट्र बनाने में बहुमूल्य योगदान दिया, जिसे भुलाया नहीं जा सकता। श्री जूली ने स्व. गाधी की जयंती पर अलवर में आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम में यह बात कही। उन्होेंने कहा कि आयरन लेडी के नाम से विश्वविख्यात रही देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री ने अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी निर्णय क्षमता की अमिट छाप छोड़ी और भारत को विश्व पटल पर मजबूत तथा शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में पहचान दिलाई, जिसके लिए देश सदैव स्व. इंदिरा गाधी का ऋणी रहेगा। श्रम राज्यमंत्री ने कहा कि विलक्षण प्रतिभा की धनी श्रीमती गांधी ने बांग्लादेश के निर्माण में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने प्रधानमंत्री के रूप में जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए महिला सशक्तिकरण का उदाहरण प्रस्तुत किया। उन्होंने यह साबित कर दिखाया कि एक महिला शासन के सर्वोच्च पद पर बैठकर करोड़ों भारतीयों की सुरक्षा और स्वतंत्रता की रक्षा कर सकती है। अपनी दृढ़ता, दबंगता, निडरता और वाकचार्तुय से उन्होंने दुनिया को भारत का लौहा मानने पर विवश कर दिया। पुष्पांजलि कार्यक्रम में विधायक श्रीमती शकुन्तला रावत एवं श्रीमती साफिया जुबेर खान ने भी स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी को नमन करते हुए उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। इस दौरान श्री योगेश मिश्रा, श्री राजेन्द्र गण्डूरा, श्री दौलतराम जाटव, श्री महेश सैनी, श्रीमती कमलेश सैनी, श्री शादी खान, श्री अशोक शर्मा, श्री दुलीचन्द मीना, श्री उमरदीन खान, श्री सुनील पाटोदिया, श्री रवि मीना, श्री सोनू गोपालिया, श्री नारायण साईवाल, श्री हीरेन्द्र शर्मा, श्री एस.आर. यादव, डॉ. गौरव यादव, रामस्नेही शर्मा, श्री समसू खान, श्री गौरीशंकर विजय, श्री जोगेन्द्र कोचर, श्री हिमांशु शर्मा, श्री विवके प्रधान, श्री रिपुदमन गुप्ता, श्री रूपनारायण शर्मा, श्री प्रदीप सिंह, श्री रवि कपूर, श्री नब्बू खान सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।—–