राज्य में 1973 पशु चिकित्सा रिलीफ सोसायटी का गठन कर पंजीकृत प्रमाण पत्र जारी – शासन सचिव

Description

राज्य में 1973 पशु चिकित्सा रिलीफ सोसायटी का गठन कर पंजीकृत प्रमाण पत्र जारी  – शासन सचिवजयपुर, 22 नवम्बर। पशुपालन विभाग की शासन सचिव डॉ. आरूषी मलिक ने बताया कि राज्य में 1973 राजस्थान पशु चिकित्सा रिलीफ सोसायटी का गठन कर पंजीकृत प्रमाण पत्र जारी किये जा चुके हैं। डॉ. मलिक सोमवार को यहां पशुधन भवन सभागार में प्रदेश के समस्त अतिरिक्त निदेशक एवं संयुक्त निदेशकों के साथ आयोजित बैठक में विभागीय योजनाओं की समीक्षा कर रही थीं।शासन सचिव डॉ. मलिक ने बताया कि राज्य में 2882 राजस्थान पशु चिकित्सा रिलीफ सोसायटी का गठन किया जाना है, जिसमें अब तक 1973 सोसायटी के पंजीकृत प्रमाण पत्र जारी किये जा चुके है। उन्होंने पंजीकृत सोसायटी के पैन कार्ड यथाशीघ्र बनवाने के निर्देश दिए।डॉ. आरूषी मलिक ने विभिन्न संवर्गों के पदों पर पदौन्नति के लिए विभागीय स्तर पर संतान सम्बन्धी घोषणा पत्र एवं एसीआर पूर्ण कर दस दिन में भिजवाने के निर्देश दिए, ताकि यथाशीघ्र पदौन्नति समिति की बैठक आयोजित की जा सके। उन्होंने गत वर्ष किये गये एफएमडी टीकाकरण के लिए केंद्र सरकार से प्राप्त मानदेय स्वरूप का भुगतान अतिशीघ्र कराने के निर्देश दिए। डॉ. मलिक ने अनुकम्पात्मक नियुक्ति के लम्बित समस्त प्रकरणों पर यथाशीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए।डॉ. आरूषी मलिक ने खराब तरल नत्रजन जारों एवं खराब टैंकरों का निस्तारण आगामी 15 दिवस में पूर्ण करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने टाडा, माडा एवं बिखरी आबादी के तहत उपलब्ध वित्तीय प्रावधानों का उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।शासन सचिव ने राष्ट्रीय कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम की अब तक अर्जित उपलब्धि पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि कृत्रिम गर्भाधान कार्य को गति प्रदान करते हुए तय समय सीमा में इनाफ पोर्टल पर कृत्रिम गर्भाधान का इंद्राज सुनिश्चित करें। डॉ. आरूषी मलिक ने प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान अर्जित उपलब्धियों की समीक्षा कर कम प्रगति वाले जिलों को सुधार के निर्देश दिये। बैठक में पशुपालन विभाग के संयुक्त शासन सचिव लक्ष्मीकांत बालोत, निदेशक गोपालन डॉ. लाल सिंह सहित वरिष्ठ विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।