Description
राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को प्राथमिकता से पूर्ण करवाएं अधिकारी – मुख्य सचिवजयपुर, 23 नवंबर। मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य सरकार की फ्लैगशिप और बाकी योजनाओं को प्राथमिकता और समयबद्ध रूप में पूर्ण करवाएं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और प्रशासन सुशासन की स्थापना को प्रतिबद्ध है इसलिए योजनाओं को लागू करने की प्रक्रिया इतनी त्वरित होनी चाहिए कि निचले स्तर तक लोगों को हरकदम सुशासन का आभास भी हो।मुख्य सचिव मंगलवार को शासन सचिवालय से अंतर्विभागीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में बजट घोषणाओं, जनघोषणा पत्र, फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन, राजस्व लक्ष्य अर्जन, अंतर्विभागीय समन्वयन, नवाचार तथा अन्य मुद्दों पर सभी विभागों के प्रमुख शासन सचिवों तथा सचिवों के साथ समीक्षा की गई। श्री आर्य ने योजनाओं के क्रियान्वयन की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा की गई बजट घोषणाओं मंर से लगभग 70 प्रतिशत को पूर्ण कर लिया गया है जबकि अन्य प्रक्रियाधीन हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आम लोगों तक योजनाओं के लाभ त्वरित गति से पहुंचाए जाने को लेकर अत्यधिक संवेदनशील हैं। इसलिए सभी विभागाध्यक्ष अपने स्तर पर मॉनीटरिंग कर ये सुनिश्चित करें कि योजनाओं और जनघोषणाओं को प्रभावी तथा सक्रिय रूप से संपन्न किया जा रहा है। मुख्य सचिव ने कहा कि कार्य निष्पादन और समस्याओं के निराकरण में नवोन्मेषी और रचनात्मक शैली अपनाकर नागरिकों को त्वरित लाभ पहुंचाया जाना चाहिए। जनहित के मुद्दों पर अंतर्विभागीय समन्वयन को लगातार उच्च स्तर पर बनाए रखना चाहिए। श्री आर्य ने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान की सराहना करते हुए कहा कि इससे आम लोगों को राहत मिल रही है और मिलावटखोरों में भय उत्पन्न हो रहा है। लोगों को मिल रहे लाभ को देखते हुए स्वयं मुख्यमंत्री ने इसे सतत और बड़े स्तर पर चलाने के निर्देश दिए हैं।श्री आर्य ने सभी विभागाध्यक्षों से एक समेकित स्थानांतरण नीति का मसौदा तैयार करने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा कार्मिक विभाग को परिक्षाओं में साक्षात्कार के विचाराधीन मुद्दे पर भी अन्य विभागों से चर्चा कर शीघ्र प्रतिवेदन तैयार करने के निर्देश दिए।बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुबोध अग्रवाल ने खनन विभाग की योजनाओं, श्री पवन कुमार गोयल ने शिक्षा विभाग की योजनाओं और स्थानांतरण नीति, श्री सुधांश पंत ने जल जीवन मिशन तथा जलदाय विभाग की अन्य योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की।बैठक में सभी विभागों के सचिव स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।