पंचायत चुनाव-2021- स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सजगता और सर्तकता जरूरी -चुनाव आयुक्त चार जिलों में होने वाले जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव की तैयारियों को लेकर चुनाव आयुक्त ने ली समीक्षा बैठक

Description

पंचायत चुनाव-2021-स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सजगता और सर्तकता जरूरी-चुनाव आयुक्तचार जिलों में होने वाले जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव की तैयारियों को लेकर चुनाव आयुक्त ने ली समीक्षा बैठकजयपुर, 23 नवंबर। राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त श्री पीएस मेहरा ने कहा कि आगामी जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य के चुनावों संबंधी सभी जरूरी व्यवस्थाओं को समय पर पूर्ण किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पूर्व तैयारी एवं सजगता से कार्य करते हुए निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न करवाए जा सकते हैं।श्री मेहरा ने मंगलवार को श्रीगंगानगर जिले के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आगामी जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए होने वाले चुनाव की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि चार जिलों में होने वाले पंचायत समिति औऱ जिला परिषद सदस्यों के लिए होने वाले चुनाव में कोरोना संबंधी गाइड लाइन की कड़ाई से पालना के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान व मतगणना के लिए नियोजित किए जाने वाले कार्मिकों को वैक्सीन का कम से कम एक डोज लगाया जाना सुनिश्चित किया जाए।आयुक्त ने इस दौरान चुनाव की प्रारम्भिक तैयारियों के बारे में पूर्ण जानकारी ली गई। बैठक में निर्वाचक नामावली के अद्यतन की स्थिति, सहायक मतदान केन्द्रों की आवश्यकता, रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति, मतदान दलों की नियुक्ति एवं प्रशिक्षण, मतदान सामग्री, मतपत्रों के मुद्रण की व्यवस्था, कोविड गाइडलाइन की पालना की तैयारी, नामांकन पत्रों की प्रस्तुति, संवीक्षा एवं वापसी के दौरान सुरक्षा एवं कोविड गाइडलाइन की पालना को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस बल का नियोजन करने के निर्देश दिए।श्री मेहरा ने मतदान के लिए इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन तैयार करने की व्यवस्था, मतदान दलों के अन्तिम प्रशिक्षण सामग्री वितरण एवं रवानगी स्थल की व्यवस्था, मतपत्रों की सुरक्षा एवं उनके भण्डार घर तक सुरक्षित परिवहन की व्यवस्था, मतदान के पश्चात मतदान सामग्री के संग्रहण केन्द्र एवं स्ट्रॉग रूम में इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन के सुरक्षित भंडारण एवं उनकी गई सुरक्षा व्यवस्था की भी जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।चुनाव आयुक्त ने सभी परिणाम ऑनलाइन आयोग की वेबसाइट पर फीड करने से संबंधित व्यवस्थाएं करने, चुनाव की घोषणा के साथ ही कानून व्यवस्था रिपोर्ट हर सप्ताह देने, पिछले पंचायत, नगरीय निकायों के निर्वाचनों में जिले में निर्वाचन संबंधी अपराधों के लिए दर्ज प्रकरण एवं उनमें आदिनांक तक की गई कार्यवाही, संवेदनशील औऱ अति संवेदनशील पोलिंग बूथ की पहचान एवं उनके लिए सुरक्षा व्यवस्था की कार्य योजना के भी निर्देश दिए।इससे पहले आयोग बारां, कोटा और करौली जिले में जाकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ले चुका है। प्रदेश के बारां, कोटा, करौली औऱ श्रीगंगानगर जिले में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव होने हैं।बैठक में आयोग की सचिव श्रीमती चित्रा गुप्ता, उप सचिव श्री अशोक जैन उपस्थित रहे जबकि वीसी माध्यम में श्रीगंगानगर के जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक व संबंधित अधिकारीगण जुड़े।&&&&&