Description
कला एवं संस्कृति मंत्री ने किया गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन मुख्य सचिव ने किया संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ जयपुर, 23 नवंबर। कला एवं संस्कृति मंत्री श्री बी ड़ी कल्ला ने जयपुर में गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया। शांति और अहिंसा निदेशालय तथा महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित यह कार्यक्रम 28 नवंबर तक चलेगा। प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन अवसर मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य ने भी भाग लिया।इस दौरान जयपुर जोधपुर पाली जैसलमेर बाड़मेर जालौर और सिरोही जिलों के संयोजक व सह संयोजक के साथ चिंतन किया जाएगा कि किस प्रकार से नई पीढ़ी तक गांधी दर्शन को पहुंचाया जाए एवं राज्य सरकार की गांधी दर्शन पर आधारित जन कल्याणकारी योजनाओं को जरूरतमंद तक पहुंचाते हुए उस को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जाए ।इस क्रम मेें संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य सचिव श्री निरजंन आर्य ने किया एवं अध्यक्षता गांधीवादी श्री कुमार प्रशांत ने की। मुख्य सचिव ने आह्वान किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में अधिक से अधिक लोगों को राज्य सरकार की गांधी दर्शन पर आधारित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए उन को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जाए। शिविर प्रभारी श्री मनीष कुमार शर्मा ने बताया इस अवसर पर गांधी इंस्टीट्यूट के निदेशक श्री बीएम शर्मा गांधीवादी श्री सवाई सिंह और श्री धरमवीर कटेवा उपस्थित रहे।