Description
राज्य सरकार की योजनाओं से प्रत्येक पात्र व्यक्तियों को बिना भेदभाव के लाभान्वित कराया जाएगा-सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रीजयपुर, 23 नवम्बर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री टीकाराम जूली ने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं से प्रत्येक पात्र व्यक्तियों को बिना भेदभाव के लाभान्वित कराया जाएगा। श्री जूली मंगलवार को अलवर जिले के उमरैण पंचायत समिति एवं सर्किट हाउस सहित अनेक स्थानों पर नागरिक अभिनन्दन समारोह में उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने सरकार को जनता की सरकार बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के कुशल नेतृत्व में सरकार बिना भेदभाव के विकास कार्यों को मूर्त रूप देने का काम कर रही है। उन्होंने जन समुदाय से कहा कि आप इतनी बड़ी तादात में यहॉं उपस्थित हुए हैं, मैं विश्वास के साथ आपसे कहना चाहता हॅूं कि जिले के विकास के लिए हमेशा प्रयासरत रहूॅगा। मंत्री श्री जूली ने बाबा भर्तृहरि धाम पहॅुंचकर बाबा भर्तृहरि मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। उन्होंने थानागाजी में डॉ. भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इन स्थानों पर हुआ स्वागतमंत्री श्री टीकाराम जूली का आज जिले की सीमा में प्रवेश करने पर मूलाताना मोड, घाटा बान्दरोल, द्वारपुर तिराहा, थानागाजी, भर्तृहरि मंदिर, कुशालगढ, माधोगढ, नटनी का बारा, अकबरपुर, साहोडी, सिलीसेढ तिराहा, उमरैण, ढाईपेढी, कटी घाटी एवं सर्किट हाउस पहुंचने पर जगह-जगह ढोल-नगाडो एवं फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। सर्किट हाउस में जिला कलक्टर श्री नन्नूमल पहाडिया एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती तेजस्वनी गौतम सहित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने मंत्री श्री जूली का पुष्प गुच्छ भेंट किए। इस अवसर पर उप जिला प्रमुख श्रीमती ललिता मीना, प्रधान श्री दौलत राम जाटव एवं श्रीमती वीरवतीदेवी, उप प्रधान श्री महेश सेनी एवं श्री हट्टया खान एवं श्री नरेन्द्र मीना, श्री योगेश मिश्रा, श्री राजेन्द्र गण्डुरा, श्री राकेश बैरवा, श्री शिवलाल गुर्जर, श्री प्रदीप आर्य, श्रीमती श्वेता सैनी, श्रीमती कमलेश सैनी सहित बडी संख्या में समर्थक एवं प्रबुद्ध व्यक्ति उपस्थित थे। —