राजस्थान राज्य स्वास्थ्य बीमा एजेन्सी के गवर्निंग बोर्ड की छठी बैठक चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का बेहतर प्रबन्धन करें -मुख्य सचिव

Description

राजस्थान राज्य स्वास्थ्य बीमा एजेन्सी के गवर्निंग बोर्ड की छठी बैठकचिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का बेहतर प्रबन्धन करें-मुख्य सचिवजयपुर, 24 नवम्बर। मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का अधिकाधिक प्रचार और बेहतर प्रबन्धन करने के निर्देश दिए हैं, ताकि इसके अन्तर्गत पंजीकृत परिवारों को सुविधाजनक चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध हो सकें। उन्होंने योजना के लिए पंजीकृत अस्पतालों की संख्या बढ़ाने और उनके द्वारा पेश किए गए बीमा दावों के समयबद्ध निपटारे की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं। श्री आर्य बुधवार को यहां शासन सचिवालय में राजस्थान राज्य स्वास्थ्य बीमा एजेन्सी के गवर्निंग बोर्ड की छठी बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा के दौरान कहा कि चिकित्सा संस्थानों के बीमा दावों को बीमा कम्पनी द्वारा निरस्त किए जाने पर बड़ी संख्या में अपील के आवेदन किए जाते हैं। राज्य एजेन्सी ऎसे आवेदनों की जांच समयबद्ध रूप से पूर्ण करे। साथ ही और अधिक निजी अस्पतालों को योजना में शामिल करें, ताकि अधिक संख्या में आमजन को बीमा योजना का लाभ दिया जा सके। इस अवसर पर शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा श्री वैभव गालरिया ने बताया कि निजी अस्पतालों में आने वाले मरीजों को योजना का लाभ दिलवाने के लिए हेल्पडेस्क की स्थापना किया जाना प्रस्तावित है। इसके लिए कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस डेस्क के माध्यम से मरीजों को इलाज के लिए सही पैकेज और सही अस्पताल का चयन करने में मदद मिलेगी। बैठक में एजेन्सी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुश्री अरूणा राजोरिया ने बताया कि वर्तमान में प्रदेशभर के 781 सरकारी और 560 निजी अस्पताल चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत इलाज के लिए इम्पैनल्ड हैं तथा कुल 1.33 करोड़ परिवार इस योजना में पंजीकृत हैं। उन्होंने बताया कि एक मई, 2021 से शुरू हुई इस योजना मेें अब तक 567 करोड़ रुपये के इलाज के दावे दाखिल किए जा चुके हैं। वर्तमान में इस योजना के तहत कुल 1579 पैकेज उपलब्ध कराए जा रहे हैं।बोर्ड की बैठक में प्रमुख शासन सचिव वित्त श्री अखिल अरोरा और शासन सचिव आयोजना श्री नवीन जैन सहित अन्य उच्च अधिकारी भी उपस्थित थे। —-