Description
उद्योग मंत्री श्रीमती शकुंतला रावत ने संभाला कार्यभारस्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर सृजित करने पर होगा फोकस – उद्योग मंत्रीजयपुर, 24 नवम्बर। उद्योग मंत्री श्रीमती शकुंतला रावत ने बुधवार को यहां शासन सचिवालय स्थित अपने कक्ष में उद्योग, राजकीय उपक्रम और देवस्थान विभाग का मंत्री के रुप में कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर उन्होंने कहा कि राज्य में औद्योगिक विकास की अपार संभावनाओं को देखते हुए स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर सृजित करने पर हमारा फोकस रहेगा। साथ ही, राज्य सरकार की योजनाओं के माध्यम से युवाओं को उद्योगों से जोड़ने के प्रयास भी सुनिश्चित किए जाएंगे।श्रीमती रावत ने कहा कि राजस्थान बेहतर निवेश गंतव्य के रुप में ऊभर रहा है। हाल ही में दुबई एक्सपो के दौरान हुए 45 हजार करोड़ से अधिक के एमओयू और एलओआई राज्य सरकार की नीतियों पर निवेशकों का भरोसा दर्शाता है। उन्होंने कहा कि 24 और 25 जनवरी को होने वाले इन्वेस्ट राजस्थान के लिए देश-विदेश के निवेशकों को आंमत्रित किया जा रहा है। इससे पहले श्रीमती रावत ने सीकर जिले में स्थित खाटू श्याम मंदिर पहुंचकर दर्शन किए और पूजा अर्चना की। —–