पंचायतीराज मंत्री ने की विभाग की विकास योजनाओं की समीक्षा योजनाओं की पारदर्शिता के साथ धरातलीय क्रियान्वयन पर दिया जोर

Description

पंचायतीराज मंत्री ने की विभाग की विकास योजनाओं की समीक्षायोजनाओं की पारदर्शिता के साथ धरातलीय क्रियान्वयन पर दिया जोर जयपुर, 24 नवंबर। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री रमेश चंद मीना ने कहा कि ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की विभागीय योजनाओं का संचालन इस तरह से किया जाए कि इनका लाभ धरातल पर आमजन को  मिल सके। उन्होंनेे केंद्र और राज्य सरकार की प्रत्येक योजनाओं का पारदर्शी तरीके से धरातलीय क्रियान्वयन करते हुए अधिकारियों को आपसी समन्वय और टीम भावना से काम करने के निर्देश दिए।  श्री मीना बुधवार को शासन सचिवालय में विभागीय अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने आवास योजना में पात्र और अपात्रों के मामले में विस्तृत जानकारी ली और अधिकारियों को अधिकाधिक लाभार्थियों को लाभ  सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्लानिंग करने को कहा। उन्होंने कहा कि गांवों का समग्र विकास भी अब शहरी विकास की तर्ज पर होना चाहिए। बारिश के पानी को इक्कठा करने के लिए प्रदेश में संचालित राजीव गांधी जल संचय योजना और प्रधानमंत्री कृषि सिचांई योजना के तहत ऎसे कार्य किए जाएं, जो मॉडल के रूप में दिखें।  पंचायतीराज मंत्री ने कहा कि राजीविका के तहत गठित स्वयं सहायता समूहो द्वारा तैयार उत्पादों की राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय बाजारों तक पहुंच और मांग बढ़ाने के लिए गुणवत्ता पर विशेष जोर देना होगा। उन्हाेंने कहा कि पंचशाला कार्यक्रम के तहत अधिकाधिक नर्सरी, निर्माणशाला, कैटलशेड और पोषणशाला  विकसित करने के निर्देश दिए। इंदिरा गांधी पंचायतीराज संस्थान के महानिदेशक श्री रविशंकर श्रीवास्तव, विभाग की प्रमुख शासन श्रीमती अर्पणा अरोरा, ग्रामीण विकास के शासन सचिव डॉ. के.के. पाठक और पंचायती राज के शासन सचिव श्री पी.सी. किशन सहित अन्य अधिकारियों ने पीपीटी के माध्यम से योजनावार उपलब्धियों की जानकारी दी।  श्रीमती अरोरा ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत श्रमिक नियोजन में राजस्थान देश में प्रथम स्थान पर है। उन्होंने ग्रामीण विकास की अन्य योजनाओं, राजीविका मिशन, सामाजिक अंकेक्षण, बायोफ्यूल प्राधिकरण की योजनाओं की प्रगति एवं क्रियान्वयन विस्तृत जानकारी दी। पंचायतीराज विभाग के द्वारा संचालित स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, जल ग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण और इंदिरा गांधी पंचायतीराज संस्थान द्वारा संचालित विभिन्न अभियानों और कार्यक्रमों, विभिन्न नवाचारों आदि पर भी प्रस्तुतिकरण दिया गया।  बैठक में महात्मा गांधी नरेगा आयुक्त श्री अभिषेक भागोतिया, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के निदेशक श्री विश्व मोहन शर्मा, निदेशक पंचायतीराज डॉ. घनश्याम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।—–