Description
सफलता की कहानीराजस्व रिकॉर्ड में नाम का 25 साल बाद हुआ शुद्धिकरणजयपुर, 24 नवम्बर। ‘प्रशासन गांवो के संग अभियान‘ के तहत आमेर पंचायत समिति की बगवाड़ा ग्राम पंचायत में श्री सुरेश कुमार का राजस्व रिकॉर्ड में नाम का 25 साल बाद शुद्धिकरण हुआ। श्री सुरेश कुमार पिछले 25 सालों से राजस्व रिकॉर्ड में श्री सुसाराम पुत्र श्री प्रभु जाति गुर्जर नाम दर्ज था जबकि अन्य समस्त दस्तावेजों में श्री सुरेश कुमार नाम दर्ज था। श्री सुरेश कुमार गुर्जर इस कारण से किसी प्रकार की सरकारी योजनाओं का फायदा नहीं उठा पा रहा था। कोरोना जैसी महामारी मे श्री सुसाराम को काफी आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ा। श्री सुरेश कुमार ने अभियान में स्वयं उपस्थित होकर पीठासीन अधिकारी प्रियव्रत सिंह चारण से नाम शुद्धि करण का निवेदन किया। मौके पर ही पीठासीन अधिकारी ने संबंधित अधिकारी तहसीलदार आमेर से रिपोर्ट ली एवं दस्तावेजों का अवलोकन किया। तदुपरांत हाथों हाथ ही नाम शुद्धि करण श्री सुसाराम के स्थान पर श्री सुरेश कुमार का आदेश कर श्री सुरेश कुमार को आदेश की प्रति दी गयी। ऎसा होते श्री सुरेश कुमार गुर्जर का चेहरा खुशी से खिल उठा कि आज मुझे गाँव की गांव में ही न्याय मिल गया अब मैं सरकारी योजनाओं का फायदा उठा सकूंगा! श्री सुरेश कुमार ने पीठासीन अधिकारी एवं प्रशाशन गाँवो के संग अभियान की प्रशंसा की। —-