Description
राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्र के चहुमुंखी विकास के लिए कृत संकल्पित – अल्पसंख्यक मामलात मंत्रीजयपुर, 25 नवम्बर। अल्पसंख्यक मामलात, मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा है कि ग्रामीणों के उत्थान तथा गांवों के विकास के लिए प्रदेश सरकार हर स्तर पर भरसक प्रयासों में जुटी हुई है और प्रशासन गांवो के संग अभियान इसी वृहत उद्देश्य का एक हिस्सा है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे इन शिविरों में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करें, विभिन्न विभागों की गतिविधियों को जानें, योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में जानकारी लें तथा अपने लाभ की योजना से जुड़कर खुशहाली लाएं। श्री मोहम्मद गुरुवार को जैसलमेर जिले की सांकड़ा पंचायत समिति के बड़ली नाथूसर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान के शिविर में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्थापित काउन्टर्स पर पहुंच कर विभागीय गतिविधियों एवं शिविर उपलब्धियों का निरीक्षण किया तथा अधिकाधिक कार्य संपादन के निर्देश दिए। शाले मोहम्मद ने ग्रामीणों को पट्टे वितरित करने के साथ ही विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित किया। उन्हाेंंने प्रशासन गांवों के संग अभियान को ग्रामीणों के कल्याण का बड़ा अभियान बताया और कहा कि ग्रामीणों की अधिक से अधिक भागीदारी से ही इस अभियान को आशातीत सफलता प्रदान की जा सकती है। इसलिए खुद भी जगें, औरों को भी जगाएं तथा इस अभियान के शिविरों का लाभ पाने के लिए गंभीर रहें। उन्होेंने कहा कि ग्रामीण विकास को नई गति प्रदान करने के लिए और ग्रामीणों को अधिक से अधित तथा बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रदेश सरकार ने नई पंचायत समितियों तथा ग्राम पंचायतों का गठन किया है। इससे ग्रामीण विकास को सम्बल प्राप्त हुआ है तथा ग्रामीणों की सहूलियों का विस्तार हुआ है। इससे गांवों के विकास को नई गति मिली है। श्री शाले मोहम्मद ने कहा कि बुनियादी लोक सुविधाओं के विकास एवं विस्तार के लिए सरकार द्वारा प्रभावी प्रयास किए जा रहे हैं। ग्रामीणों को अपने घरों तक पेयजल सुविधाएं मुहैया कराने के लिए तेजी से कार्य कराए जा रहे हैं। इसमें हर घर में जल कनेक्शन के जरिये पानी पहुंचाया जाएगा। इससे आने वाले दिनों में पीने के पानी की कोई कमी नहीं रहेगी।अल्पसंख्यक मामलात एवं उप निवेशन मंत्री ने प्रशासन गांवों के संग अभियान से संबंधित अधिकारियों एवं कार्मिकों से कहा कि वे आम जन से संबंधित कार्यों के त्वरित निस्तारण और योजनाओं से लाभान्वित करने की दिशा में पूरी गंभीरता से कार्य करें और शिविरों को यादगार उपलब्धिदायी बनाएं। इससे पूर्व शिविर में पहुंचने पर केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद का ग्रामीणों ने पुष्पहारों, साफों और शाल से स्वागत किया। शिविर निरीक्षण के समय विभिन्न विभागों के अधिकारी, ग्राम्य जन प्रतिनिधिगण और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। —-