Description
अल्पसंख्यक मामलात एवं उप निवेशन मंत्री ने जैसलमेर के मण्डाई में विद्यालय का लोकार्पण कियाजागरुकता और शिक्षा से ही सामाजिक विकास संभवजयपुर, 25 नवम्बर। अल्पसंख्यक मामलात, मंत्री श्री शाले मोहम्मद ने जागरुकता और शिक्षा को सामाजिक विकास का मूलाधार बताते हुए ग्रामीणों का आह्वान किया है कि अपने बच्चों को शिक्षा से जोड़ें और सरकारी योजनाओं का लाभ लेते हुए उनके भविष्य को संवारने में पीछे नहीं रहें। मोहम्मद ने गुरुवार को जैसलमेर जिले के मण्डाई में डॉ. नटवरलाल जगाणी की स्मृति में सांवतापार पाठशाला मण्डाई के नवनिर्मित विद्यालय भवन के लोकार्पण समारोह में यह आह्वान किया। उन्होंने फीता काटकर विद्यालय भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर जैसलमेर नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला एवं ग्राम्य जन प्रतिनिधिगण, स्कूल संचालक, शाल परिवार के सदस्य एवं ग्राम्यजन तथा विद्यार्थी उपस्थित थे।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शैक्षिक विकास और नई पीढ़ी के भविष्य को संवारने के लिए विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों के माध्यम से भरसक प्रयासों में जुटी हुई है। खासकर बालिका शिक्षा केे विकास एवं विस्तार की दिशा में सरकार द्वारा अनथक प्रयास किए जा रहे हैं। इससे बालिका शिक्षा को बढ़ावा मिला है और महिला सशक्तिकरण की नींव मजबूत हो रही है।विद्यालय भवन निर्माण और बालिका शिक्षा के क्षेत्र में समर्पित सहभागिता के लिए उन्होंने जगाणी परिवार, सर्वजन हिताय संस्थान तथा ग्रामीणों को बधाई देते हुए कहा कि इससे शैक्षिक विकास एवं विद्यार्थियों के लिए बेहतर संसाधन एवं सुविधाएं जुटाने की दिशा में सशक्त प्रेरणा का संचार होगा।—–