Description
राज्य के विकास हेतु नीति निर्माण में सांख्यिकी विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका -सांख्यिकी मंत्री जयपुर, 25 नवम्बर। सांख्यिकी मंत्री श्री गोविन्द राम मेघवाल ने गुरूवार को योजना भवन में आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान श्री मेघवाल ने विभागीय अधिकारियों से चर्चा कर उनके द्वारा सम्पादित की जा रही गतिविधियों, कार्यों, उनकी उपयोगिता तथा वर्तमान प्रगति के बारे में जानकारी ली। कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात श्री मेघवाल का आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय का यह प्रथम दौरा था। सांख्यिकी मंत्री अपने उद्बोधन में कहा कि विभाग द्वारा जारी किये जाने वाले सामाजिक एवं आर्थिक सूचक राज्य के विकास के लिए नीति निर्धारण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं । बिना डेटा के समग्र विकास की प्रभावी नीतियों का निर्माण किये जाने की कल्पना भी नहीं की जा सकती।सांख्यिकी मंत्री श्री मेघवाल ने विभाग को उच्च आयामों पर ले जाने के लिये सभी को साथ मिलकर वर्तमान एवं भविष्य की आवश्यकताओं की पूर्ती हेतु सांख्यिकी कार्मिकों को सांख्यिकीय विश्लेषण की नवीन तकनीकों यथा बिग डेटा एनालिटिक्स, जियो स्पेशल डेटा के कौशल को प्राप्त करने एवं नवाचार करने पर जोर दिया। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि राज्य के सतत् एवं समग्र विकास हेतु विभाग के ग्रास रूट लेवल पर कार्यरत जिला एवं ब्लॉक सांख्यिकी कार्यालयों को और अधिक सुदृढ किया जाये ताकि उनके द्वारा सृजित डेटा का उपयोग कर गांव-ग्राम पंचायत स्तर की प्रभावी योजनाओं का निर्माण हो सके। इस अवसर पर सांख्यिकी विभाग के निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव डॉ. ओम प्रकाश बैरवा द्वारा सूचना संकलन के कार्याें को गति प्रदान करने तथा रीयल टाईम, विश्वसनीय एवं त्रुटीरहित डेटा उपलब्ध कराने में वर्तमान में उपयोग में लिये जा रहे सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार तकनीकों पर प्रकाश डाला। —–