टीएडी मंत्री बामनिया ने ली अधिकारियों की बैठक पानी की आवक और उसके उठाव से संबंधित विषय पर की चर्चा

Description

टीएडी मंत्री बामनिया ने ली अधिकारियों की बैठक पानी की आवक और उसके उठाव से संबंधित विषय पर की चर्चाजयपुर, 27 नवंबर। राज्य के जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग (स्वतंत्र प्रभार), पीएचईडी, भू-जल विभाग राज्यमंत्री श्री अर्जुनसिंह बामनिया ने शनिवार को सर्किट हाउस बांसवाड़ा में पीएचईडी विभाग से अधिकारीयों के जिले में पानी की आवक और उसके उठाव से संबंधित विभिन्न विषयों पर बैठक ली। बैठक में मंत्री ने अधिकारियों से जिले एवं ब्लॉक स्तर पर वर्तमान एवं भविष्य में जिले की विभिन्न पेयजल परियोजनाओं से प्रत्येक गांव के हर घर को होने वाले वितरण के आंकड़ों की जानकारी ली एवं साथ ही सभी गांवों में वितरण पूरी तरह हो और अवैध कनेक्शनों को लेकर उचित कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिये। उन्होनें अधिकारियों को आगामी बैठक में पूरी तैयारी के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिये एवं जिले में जल जीवन मिशन के अंतर्गत होने वाले कार्यों को मौके पर जाकर मुआयना करते हुए गुणवता के मापदण्ड को ध्यान में रखकर सभी कार्य सम्पन्न कराने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि इस में किसी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दास्त नहीं होगी।