Description
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मंत्री श्री जूली ने मत्स्य विश्वविद्यालय परिसर में किया विकास कार्यों का शिलान्यासजयपुर, 27 नवम्बर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा कारागार मंत्री श्री टीकाराम जूली ने कहा कि शिक्षा विकास की पहली सीढी है और इससे ही सभ्य समाज का विकास संभव है। श्री जूली ने शनिवार को हल्दीना में राजऋषि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय के परिसर में सीसी रोड, स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स एवं संविधान उद्यान के शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं को विस्तारित करने का निरन्तर प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि इस विश्वविद्यालय के खुलने से शिक्षा के विकास के साथ-साथ क्षेत्र में रोजगार के अवसरों का सृजन होगा। विश्वविद्यालय के परिसर में स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स की स्थापना से खेल प्रतिभाओं को बढावा मिलेगा। साथ ही स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स प्रतिभावान खिलाडियों को राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभाओं के प्रदर्शन के अवसर प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के लिए 10.25 करोड रूपये की स्वीकृति जारी कर दी गई एवं अनुमानित 25 करोड के विकास कार्यों की स्वीकृति प्रक्रियाधीन है। इस अवसर पर उन्होंने विश्वविद्यालय के अधिकारी, कर्मचारी एवं आमजन को संविधान के मूल कर्तव्यों के निर्वहन करने की शपथ दिलाई। उन्होंने विश्वविद्यालय में मूलभूत सुविधाओं के निरन्तर विस्तार के लिए सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय परिसर में संविधान पार्क बनने से सभी विद्यार्थी को हमारे गौरवशाली संविधान की मूल भावनाओं को जानने का अवसर मिलेगा। उन्होंने इस विश्वविद्यालय को एक विशाल वट वृक्ष की उपमा देते हुए कहा कि इसकी जडे निकलती रहेगी और इससे अनेक वृक्ष तैयार होते रहेंगे। उन्होंने कहा कि जिले के विद्यार्थियों के लिए यह एक ऎसी सौगात है जो पीढी दर पीढी शिक्षा का लाभ पहुंचाती रहेगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही विश्वविद्यालय की रोड कनेक्टिविटी को रामगढ और लक्ष्मणगढ ब्लॉक से जोडा जाएगा तथा शीघ्र ही मालाखेडा मुख्यालय से विश्वविद्यालय परिसर तक सडक का निर्माण शुरू कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने क्षेत्र को विकास की कई सौगाते दी है जिनमें से मालाखेडा में पंचायत समिति बनाना, मालाखेडा में कृषि उपज मंडी की स्थापना, उपखण्ड अधिकारी कार्यालय की स्थापना, बालिका महाविद्यालय की स्थापना, सैनिक स्कूल खुलवाने के कार्य किए गए हैंंं। साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पेयजल की समस्या के निदान हेतु ईसरदा बांध से पानी की योजना के लिए नंगला चारण गांव में 50 बीघा भूमि अधिग्रहीत कर पानी का संग्रहण किया जाएगा। इस दौरान मत्स्य विश्वविद्यालय के कुलपति श्री जे.पी यादव, कुलसचिव श्री रोहिताश सिंह यादव, उपखण्ड अधिकारी श्री अनुराग हरित तथा श्री योगेश मिश्रा, मालाखेडा प्रधान श्रीमती वीरवती देवी, कोटकासिम प्रधान श्रीमती विनोद कुमारी, उमरैण प्रधान श्री दौलत राम, शिवलाल गुर्जर, हल्दीना सरपंच श्री सुनील चौधरी, श्री रमेश सैनी सहित गणमान्य नागरिक एवं आमजन उपस्थित थे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मंत्री श्री जूली ने 238 बेटियों को सौंपी स्कूटी की चाबीसामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा कारागार मंत्री श्री टीकाराम जूली ने शनिवार को गौरी देवी राजकीय महाविद्यालय में आयोजित स्कूटी वितरण कार्यक्रम 2019-20 के अन्तर्गत जिले की 238 बेटियों को कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना एवं देवनारायण योजना के अन्तर्गत स्कूटी वितरित कर चाबी सौंपी। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बालिका शिक्षा के प्रति बेहद संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि एक बेटी के शिक्षित होने से दो परिवारों में शिक्षा का विस्तार होता है। उन्होंने कहा कि आज हमारी बेटियां विभिन्न शीर्ष पदों पर कार्यरत होकर देश व समाज का नाम रोशन कर रही है। उन्होंने कहा कि बेटियों के आगे बढने से सही मायने में समाज की उपयोगिता सिद्ध होती है। उन्होंने कहा कि जिले की 238 बेटियों को कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के अन्तर्गत 119 स्कूटियां एवं इतनी ही स्कूटियां देवनारायण योजना के अन्तर्गत आज प्रोत्साहन स्वरूप वितरित कर चाबी सौंपी गई है। इस अवसर पर उमरैण प्रधान श्री दौलतराम, श्रीमती श्वेता सैनी सहित महाविद्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मंत्री श्री जूली ने शिविर में किए पट्टे वितरितसामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा कारागार मंत्री श्री टीकाराम जूली ने कहा कि आमजन की लंबित समस्याओं का त्वरित समाधान हो इसी उद्देश्य के साथ प्रशासन गांवों के संग अभियान प्रारम्भ किए गए हैं। स्थानीय जनप्रतिनिधि अपनी सक्रिय भूमिका निभाकर आमजन को अधिकाधिक लाभांवित करावे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा कारागार मंत्री श्री जूली ने शनिवार को बन्दीपुरा में प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021 के तहत आयोजित शिविर का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा किसी प्रकार की कमी नहीं रखी जा रही है तथा अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति राज्य सरकार के इन प्रयासों को समझे और विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी हासिल करते हुए इनका भरपूर लाभ उठाएं। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्पष्ट रूप से कहा कि लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे शिविर में आए मूक बधिर इलियास व सौरभ के चिकित्सा प्रमाण पत्र तुरन्त बनाकर इनकी पेंशन शुरू करवाना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार से रतवा निवासी जुहूरू को ट्राई साइकिल तथा मूक बधिर महिला सरीफन को मंत्री श्री जूली ने अपने हाथों से इयर हेयरिंग मशीन लगाई। इसके पश्चात उन्होंने ग्राम पंचायत साहोडी में आयोजित शिविर का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने आमजन को पट्टे भी वितरित किए। इस अवसर पर मालाखेडा प्रधान श्रीमती वीरवती देवी, उमरैण प्रधान श्री दौलत राम, श्री शिवलाल गुर्जर सहित प्रबुद्ध व्यक्ति उपस्थित रहे।