शुद्ध के लिए युद्ध अभियान- माप, तौल व पैकेज नियमाें की पालना पर सख्ती, एक ही दिन में 110 निरीक्षण, 51 प्रकरण दर्ज

Description

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान-माप, तौल व पैकेज नियमाें की पालना पर सख्ती, एक ही दिन में 110 निरीक्षण, 51 प्रकरण दर्जजयपुर, 11 जनवरी। उपभोक्ता मामले विभाग के विधिक माप विज्ञान प्रकोष्ठ ने 1 जनवरी से प्रारम्भ हुए शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में प्रदेश में सोमवार को 110 निरीक्षण किये गये और पाई गई अनियमिताओं के अन्तर्गत बाट व माप से संबंधित 41 प्रकरण व पैकेज नियमों के अंतर्गत 10 प्रकरण दर्ज किए। इसके अलावा 45 प्रकरणों में शमन स्वरूप 80 हजार रूपये की राशि राजकोष में जमा करवाई तथा 6 प्रकरणों पर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के शासन सचिव श्री नवीन जैन ने बताया कि विधिक माप विज्ञान की टीम द्वारा प्रदेशभर में निरन्तर निरीक्षण और कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि 1 जनवरी से शुरू हुए इस अभियान में विभाग के अधिकारियों द्वारा अब तक कुल 645 निरीक्षण किए गए हैं। इसमें से बाट व माप से संबंधित 214 प्रकरण व पैकेज नियमों से संबंधित 81 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। अब तक कुल 6 लाख 53 हजार 500 रूपए की जुर्माना राशि राजकोष मे जमा करवाई गई है। शासन सचिव ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार शुद्ध के लिए युद्ध अभियान निरंतर जारी रहेगा। श्री जैन ने बताया कि उपभोक्ता अपनी शिकायत राज्य उपभोक्ता हैल्पलाईन नम्बर 1800-180-6030 एवं ई-मेल आईडी stateconsumerhelpline.raj@gmail.com पर दर्ज करवा सकते हैं।  ——