9 जनवरी को जारी की गई पाबंदियों की गाइडलाइन में यदि संशोधन नही किया गया तो आने बाले शनिवार ………

राजस्थान में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच 9 जनवरी को जारी की गई पाबंदियों की गाइडलाइन में यदि संशोधन नही किया गया तो आने बाले शनिवार की रात 11 बजे से लेकर सोमवार सुबह तक पूरी तरह से लागू होने बाले कर्फ्यू में रविवार को लोगो को न दूध मिलेगा न फल सब्जी। यहां तक कि मीडियाकर्मियों को भी कवरेज के लिए आने-जाने में हो सकती है परेशानी। दरअसल संडे कर्फ्यू के दिन छूट के लिए बनाई 10 कैटेगरी में दूध डेयरी, डेयरी बूथ, फल सब्जी मंडी और फल सब्जी की दुकानों को छूट का कहीं भी नहीं है जिक्र। स्ट्रीट वेंडर, थड़ी ठेले वालों और फेरी लगाकर सामान बेचने वालों को लेकर भी गाइडलाइन में नहीं है प्रावधान। मीडियाकर्मियों के लिए भी गाइडलाइन में कवरेज के लिए आने-जाने की छूट का नहीं है उल्लेख। ऐसे में जब तक गाइडलाइन में संशोधन नहीं होता संडे कर्फ्यू में लोगों को परेशानी होना तय है।

यह भी पढ़ें :   केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित हिंदी दिवस 2021 समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में हुए शामिल