Description
जिला कलक्टर ने किया कलक्ट्रेट परिसर का आकस्मिक निरीक्षण- अग्निशमन यंत्र व्यवस्था, साफ-सफाई, रिकॉर्ड किपिंग समेत विभिन्न व्यवस्थाओं का लिया जायजा- कर्मचारियों को समय पर आने के दिये सख्त निर्देश जयपुर, 19 जनवरी। जिला कलक्टर श्री राजन विशाल ने पदग्रहण के तीसरे दिन बुधवार को जिला कलक्टे्रट परिसर का निरीक्षण कर कलक्ट्रेट की नकल शाखा, भू-अभिलेख शाखा, सतर्कता शाखा, चुनाव शाखा सहित विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया। करीब एक घण्टे से अधिक चले इस निरीक्षण के दौरान श्री विशाल ने साफ-सफाई, अभिलेखों का संधारण, अग्निशमन यंत्र, लम्बित मामलों केे निस्तारण की प्रक्रिया, कन्ट्रोल रूम, सिविल डिफेन्स की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने शाखाओं में जाकर संबंधित अधिकारी/कर्मचारी से संवाद भी स्थापित किया तथा संबंधित शाखा की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी ली एवं रिकॉर्ड से संबंधित रजिस्टरों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने व्यवस्थाओं संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किये। उन्होंने कर्मचारियों को समय पर आने और जिम्मेदारी के साथ राजकीय कार्य करने के भी निर्देश दिये। जिला कलक्टर श्री राजन विशाल ने अभिलेखागार शाखा के निरीक्षण दौरान अभिलेखों के संधारण, आमजन को प्रति उपलब्ध करवाने की समायवधि एवं अभिलेखों की सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके साथ ही श्री विशाल ने नाजीर को निर्देश दिये कि अभिलेखागार शाखा में त्वरित रूप से अग्निशमन यंत्र लगवाया जाए जिससे संधारित रिकॉर्ड की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।अनुपयोगी सामान को शीघ्र निस्तारित करने के दिये निर्देशजिला कलक्टर ने विभिन्न शाखाओं में पड़े अनुपयोगी सामान, रद्दी को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिये तथा सभी टॉयलेट्स एवं पेयजल व्यवस्थाओं की साफ-सफाई करने के भी निर्देश प्रदान किये। श्री विशाल ने कहा कि अपने काम के लिये आने वाले लोगों को पेयजल, स्वच्छ शौचालय, बैठक व्यवस्था जैसी आधारभूत सुविधाओं के लिये भटकना नहीं पड़े यह सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न शाखाओं से संबंधित रजिस्टर एवं रिकॉर्ड भी चैक किये। अधिकारियों व कर्मचारियों को संबंधित कार्यों की पेन्डेन्सी का निस्तारण करने के निर्देश प्रदान किये।कन्ट्रोल रूम एवं सिविल डिफेन्स की कार्यप्रणाली के बारे में ली जानकारी जिला कलक्टर श्री राजन विशाल ने कलक्ट्रेट परिसर में संचालित कन्ट्रोल रूम की व्यवस्थाओं, कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी ली। यहां आने वाली शिकायतों एवं उनके निस्तारण की प्रक्रिया के बारे में जाना तथा संबंधित रजिस्टर का भी निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) श्री इकबाल खान, अतिरिक्त जिला कलक्टर (द्वितीय) श्री राजेन्द्र सिंह चारण, अतिरिक्त जिला कलक्टर (तृतीय) श्री अशोक शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (उत्तर) श्री बीरबल सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर (पूर्व) श्री राजीव कुमार पाण्डेय मौजूद रहे।——