Description
कोरोना सैम्पल रिपोर्ट अब जल्द मिलेगी- जिला कलक्टरजयपुर, 19 जनवरी। जयपुर जिला कलक्टर श्री राजन विशाल ने बुधवार को सवाई मानसिंह आयुर्विज्ञान महाविद्यालय में चिकित्सकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक कर कोरोना सैम्पल रिपोर्ट में विभिन्न स्तरों पर आ रहे व्यवधानों को दूर किया। उन्होंने कहा कि आरटीपीसीआर की रिपोर्ट अब 72 घंटे के बजाय 24 घंटे में मिल सकेगी।श्री विशाल ने सवाई मानसिंह चिकित्सालय और आरयूएचएस चिकित्सालय के चिकित्सको से चर्चा कर सैम्पल रिपोटिंग के संबंध में आ रही विभिन्न कठिनाईयों का निराकरण किया। उन्होंने पोर्टल में रूकावट, कम्प्यूटर ऑपरेटर की कमी और चिकित्सालय के लैब तक सैम्पल पहुॅचने में आ रही विभिन्न स्तरों की बाधाओं को दूर किया। जिला कलक्टर ने सूचना प्रौद्योगिकी के अधिकारियों से भी पोर्टल हैंग होने और उसके कम गति से चलने से आ रही समस्याओं को तुरन्त दूर करने के निर्देश दिये।श्री विशाल ने बताया कि दोनों चिकित्सालयों की लैब में प्रतिदिन 24 घंटे जांच कार्य चल रहा है। उन्होंने सैम्पल रिपोटिंग में चिकित्सकों को आपसी समन्वय से कार्य करने की आवश्यकता बताई ताकि जांच की रिपोर्ट जल्दी मिल सके। श्री विशाल ने जयपुर के दोनों मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को भी निर्देश दिये कि आरटीपीसीआर सैम्पल जैसे-जैसे एकत्रित होते जाये उन्हें उसी प्रकार संबंधित चिकित्सालयों के लैब में शीघ्र दो से तीन राउण्ड में पहुॅचायेे। इससे जांच कार्य लगातार तीव्र गति से चलेगा। जांच रिपोर्ट शीघ्र आयेगी। मरीजों का ईलाज जल्दी आरम्भ होने से कोरोना का संक्रमण रूक सकेंगा।बैठक में दोनों चिकित्सालयों के चिकित्सक, जांच प्रयोगशाला के चिकित्सकों सहित शहर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद थे।—–