Description
उद्योग मंत्री ने हरसोरा व बानसूर सीएचसी का किया औचक निरीक्षणजयपुर, 20 जनवरी। उद्योग एवं वाण्जि्य मंत्री श्रीमती शकुन्तला रावत ने गुरूवार को अलवर जिले के बानसूर व हरसोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने ब्लॉक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये कि चिकित्सालय में नियमित साफ-सफाई का विशेष ध्यान देने के साथ यहां पर कार्यरत चिकित्सा सेवा के चिकित्सक एवं अन्य कर्मचारी आमजन को मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना, निरोगी राजस्थान योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा व जांच योजना का लाभ दिलवाने के लिए तत्पर रहे तथा मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में हर परिवार को जोड़ने का प्रयास करें। उद्योग मंत्री श्रीमती रावत ने इसके पश्चात बानूसर पंचायत समिति परिसर में जनसुनवाई करते हुए कहा कि बानसूर क्षेत्र की जनता की सेवा करना मेरा पहला कर्तव्य है तथ आमजन के सुख-दुख, आमजन के जनहित के विकास कार्यों को करवाना मेरी पहली प्राथमिकता के साथ जिम्मेदारी है तथा बानसूर की जनता मेरा परिवार है।उन्होंने आमजन से जुड़ी विद्युत, पेयजल सहित अन्य समस्याओं के निदान के लिए मौके पर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने भूपसेड़ा अपहरण की घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को मौके पर निर्देश देते हुए अलग-अलग टीम गठित करने के निर्देश दिये तथा अपहरण की घटना में निष्पक्षता से जांच करने के निर्देश दिये। ——