कांग्रेस सरकार में राजस्थान रेलवे के विकास में रहा अछूता : गोयल
रेल मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में वर्ष 2009 से 2014 के बीच प्रदेश में रेल लाइनों का इलेक्ट्रिफिकेशन शून्य रहा जबकि, मोदी सरकार के कार्यकाल में 2014 के बाद से अब तक 1433 किलोमीटर रेल लाइनों का इलेक्ट्रिफिकेशन हो चुका है। एक तरह से कांग्रेस के समय में राजस्थान रेलवे के विकास में अछूत आ रहा। उन्होंने कहा कि अब दिल्ली से अजमेर तक 100 प्रतिशत रेल लाइन का विद्युतीकरण हो चुका है। गोयल ने रविवार को अलवर जिले के ढिंगावडा रेलवे स्टेशन पर इलेक्ट्रिक लाइन का उद्घाटन समारोह में कहा कि अब इस रूट पर डीजल वाली गाड़ियां नहीं चलेंगी, बल्कि बिजली से चलने वाली ट्रेनें ही दौड़ेगी। जिससे यात्रियों का समय बचेगा और किसान और व्यापारियों का माल दूर तक जा सकेगा। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले हर वर्ष प्रदेश में रेलवे के लिए वहीं अब 682 करोड़ रुपये निवेश होते थे अब 2014 के बाद से 2,800 करोड़ रुपए निवेश होने लगे हैं। बीते 6 साल में 378 रेलवे अंडरपास बनाये गए हैं।