कोरोना मरीजों के लिए बनेंगे डे केयर सेंटर्स
कोविड -19 की रोकथाम को लेकर सरकार ने अब एक और फैसला लिया है। सरकार ने कोविड सेंटर्स पर डे केयर सुविधा चालू करने के निर्देश दिए हैं। ये सेंटर्स कोरोना का इलाज कर रहे सभी निजी और सरकारी अस्पताल में खोले जाएंगे। प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के शासन सचिव सिद्धार्थ महाजन ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। निजी अस्पताल में 2500 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से चार्ज लिया जाएगा। इन सेंटर्स पर ऐसे कोरोना पेशेंट्स का इलाज होगा। जिनको ऑक्सीजन की जरूरत नहीं है। उनका सिटी स्कोर ( एचआर सिटी टेस्ट ) 15 से कम होगा। उन्हें इन सेंटर्स पर इंजेक्शन और अन्य दवा देकर घर भेजा जा सकेगा। चिकित्सा विभाग के मुताबिक कोविड हॉस्पिटल्स में कम रिस्क वाले ऐसे मरीजों की संख्या ज्यादा है। कोविड वॉर्ड में भर्ती करने से मरीजों और उनके परिजन को मानसिक तनाव भी हो जाता है। इसलिए अब ऐसे मरीजों को डे – केयर में रखकर ऑब्जर्वेशन में रखा जायेगा।