कॉलेज में प्राचार्य का घेराव, छात्र बोले-कॉलेज खोल दिए, पाठ्यक्रम तय नहीं

कैसे होगी पढ़ाई: कॉलेज में प्राचार्य का घेराव, छात्र बोले-कॉलेज खोल दिए, पाठ्यक्रम तय नहीं

मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन की दी चेतावनी, सिलेबस की गाइडलाइन जारी नहीं होने से विद्यार्थी पढ़ाई को लेकर परेशान

कोटा 

कोटा विश्वविद्यालय द्वारा अभी तक पाठ्यक्रम तय नहीं करने और सप्लीमेंट्री परीक्षा फॉर्म जमा नहीं होने से विद्यार्थी परेशान है। गवर्मेंट कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष विनयराज सिंह की अगुवाई में विद्यार्थियों ने प्रदर्शन किया और प्राचार्य का घेराव किया। प्रदर्शनकारी विद्यार्थियों ने सिलेबस में कटौती करने और पूरक परीक्षा पोर्टल दोबारा खोलने की मांग की। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

गवर्मेंट कॉलेज के विद्यार्थियों ने प्रदर्शन किया और प्राचार्य का घेराव किया। प्रदर्शनकारी विद्यार्थियों ने सिलेबस में कटौती करने और पूरक परीक्षा पोर्टल दोबारा खोलने की मांग की।
गवर्मेंट कॉलेज के विद्यार्थियों ने प्रदर्शन किया और प्राचार्य का घेराव किया। प्रदर्शनकारी विद्यार्थियों ने सिलेबस में कटौती करने और पूरक परीक्षा पोर्टल दोबारा खोलने की मांग की।

यह भी पढ़ें :   ’राज्यपाल से केन्द्रीय भारी उद्योग मंत्री की मुलाकात’

विनयराज सिंह ने बताया कि 18 जनवरी से विवि और महाविद्यालय को खोल दिए गए हैं लेकिन पाठ्यक्रम कम तय करने, परीक्षाओं को लेकर कोई गाइडलाइन जारी नहीं हुई है। हाल ही में विवि ने पुनर्मूल्यांकन का परिणाम जारी कर दिया। ऐसे में कई विद्यार्थी सप्लीमेंट्री की परीक्षा नहीं दे पाएंगे। क्योंकि सप्लीमेंट्री परीक्षा के फॉर्म जमा करने की तिथि पहले निकल चुकी है।

गौरतलब है कि कोटा विवि ने पुनर्मूल्यांकन के साथ-साथ सप्लीमेंट्री के फॉर्म भी जमा करवा लिए। लेकिन कई विद्यार्थी इसी आस में थे कि उनके पुनर्मूल्यांकन में ही नम्बर बढ़ जाएंगे। इस कारण उन्होंने सप्लीमेंट्री फॉर्म जमा नहीं करवाए लेकिन जब नम्बर बढ़कर सप्लीमेंट्री आ गई तो अब वे कैसे परीक्षा दे पाएंगे। जबकि 15 फरवरी से सप्लीमेंट्री की परीक्षा होने जा रही है। साथ ही जो परीक्षा देंगे उनका परिणाम कब तक आएगा और किस प्रकार वह अगले सत्र की तैयारी करके रूपरेखा बनाएंगे।

यह भी पढ़ें :   मुख्य सचिव ने ली राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड की विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा बैठक

उधर, सिलेबस की गाइडलाइन जारी नहीं होने से विद्यार्थी पढ़ाई को लेकर परेशान हैं। कैसे वे परीक्षाओं की तैयारी करें, उनके पास अब केवल सीमित समय ही बचा है। जबकि RTU ने संबंध कॉलेजों में कोर्स में कटौती कर दी है।