भरतपुर जिले में कोरोना की दूसरी लहर के असर को देखते अब सख्ती शुरू हो गई है। कस्वा कैथवाड़ा में चार दुकानों को 72 घंटे तक के लिए सील किया गया। पहाड़ी के उपखण्डाधिकारी संजय गोयल ने बताया कि तहसीलदार रमेश चंद के साथ कस्वे के मुख्य बाजार व बस स्टैंड पर अचानक निरीक्षण के दौरान बस स्टैंड पर मिठाई की दुकान रामू मिष्ठान भंडार, मुख्य बाजार में टीकम बर्तन भंडार, निरंजन किराना स्टोर, कोचू हजामत सेंटर पर भी किसी भी प्रकार की कोरोना गाइडलाइन की पालना नही की जा रही थी दुकानो पर कई ग्राहक बैठे हुए थे दुकानदारो ब ग्राहकों ने मास्क भी नही लगा रखा था। बताया गया कि अब 72 घंटे बाद कोविड गाइड लाइन की पालना का शपथ पत्र भर कर ही दुकानदार दुकान खोल सकेंगे।