भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर जिले में एनालॉग धर्मकांटो पर बड़े पैमाने पर होने बाली कथित गड़बड़ी को लेकर अव लोगो की आवाज़ होने लगी है मुखर तथा जाँच की उठने लगी है मांग। बताया गया है कि भरतपुर मैं डिजिटल की जगह एनालॉग पद्धति पर संचालित धर्मकांटो मैं सही बजन की जगह बजन को ऊपर नीचे करने का बहुत अधिक बढ़ गया है चलन जिससे डिजिटल पद्धति पर संचालित धर्मकांटो को उठानी पड़ रही है परेशानी। सूत्रों की माने तो इन एनालॉग धर्मकांटो पर सुविधा शुल्क देकर माल के बजन को कराया जा रहा है ऊपर नीचे। कई बार मामले सामने आने के बाद भी भरतपुर में चल रहे इस गोरखधंधे पर अभी नही कस सकी है लगाम।