फिरौती लेने के मामले का करीब 7 वर्षो से फरार ईनामी वांछित बदमाश गिरफ्तार

भरतपुर की डीग थाना पुलिस ने फिरौती लेने के मामले का करीब 7 वर्षो से फरार 4000 रूपये के ईनामी वांछित बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार विश्नोई ने बताया कि 15 दिसम्बर 2014 को कस्वा डीग में आयोजित एक विवाह समारोह से वापिस लोटते समय सोनवीर जाट निवासी नरसी पुरम मथुरा की कार को डीग से थोडा आगे गोवर्धन रोड पर शमसान घाट के पास से मालीपुरा गांव के लिये जाने वाले रोड पर बने तिराहे पर से हथियारबंद बदमाशों द्वारा अगुवा कर उसके पुत्र भीमसिंह का अपहरण कर लेने ब 10 लाख रूपये की फिरौती मांगने के मामले में साईबर अपराध तकनीकी यूनिट भरतपुर के हैड कांस्टेबल वीरेन्द्र सिंह की सूचना पर उपनिरीक्षक फत्तेलाल के नेतृत्व में गठित टीम ने पप्पू पुत्र इलियास मेव निवासी हाथिया थाना बरसाना जिला मथुरा उ0प्र0 को नरैना चौथ की पुलिया के पास से गिरफतार कर लिया। वारदात में शामिल लाला उर्फ वारिस व इन्दल, कल्लू व साकिर को पूर्व में ही गिरफतार किया जा चुका है। शेष मुलजिमान जकरिया, आरिफ, पप्पू, अन्सी व इलियास की गिरफतारी पर जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर द्वारा 4-4 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया हुआ है।