नगर(भरतपुर)—
फाइनेंसकर्मी के साथ लूट मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
नगर:- कस्बे में थानाधिकारी हरिनारायण मीणा द्वारा बताया गया कि दिनांक 17 मई को गांव रसिया के पास से तीन बाइक सवार लोगों ने एक फाइनेंस कर्मी के साथ ₹112500 की लूट की थी जिसको लेकर पीड़ित ने नगर थाने में मामला दर्ज कराया है वारदात को गंभीरता से लेते हुए नगर पुलिस ने टीम गठित कर पुलिसकर्मी सुल्तान सिंह ,अतर सिंह, हनीफ खान ,दीनदयाल शर्मा, की स्पेशल टीम गठित कर मुलजिम की तलाश हेतु निर्देशित किया गया जिसको लेकर पुलिसकर्मियों ने संदिग्धों की कॉल डिटेल प्राप्त कर उनका अवलोकन किया गया घटना के फोटो प्राप्त किए गए तथा टोल बूथ पर लगे सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर उनको देखा गया पीड़ित का लूटा गया बैग जो कामा से आगे नहर पर बरसाना आरएसी चेक पोस्ट के पास पड़ा हुआ मिला था जिससे यूपी व राजस्थान के बोर्डर के आसपास गांव में बदमाशों द्वारा लूट की वारदात करने की संभावना अधिक होने पर टीम द्वारा बोर्ड के आसपास के गांवों में संदिग्धों के बारे में मुखबिर द्वारा जानकारी प्राप्त की गई जिससे संदिग्ध रोहतास गुर्जर निवासी परखम यूपी में महेश गुर्जर निवासी ऊंचा गांव यूपी वह दीपक जाटव निवासी मुल्लाका थाना कामा को वारदात अंजाम देना बताएं जिन को लेकर पुलिस ने कार्रवाई कर मुलजिम दीपक पुत्र रघुवीर जाटव जाति निवासी मुल्लाका थाना कामा भरतपुर को मुखबिर की सूचना पर नगर डीग रोड गांव पूंछरी से गिरफ्तार किया जिससे पूछताछ की गई तो उसने पूरी घटना को रोहतास गुर्जर निवासी परखम यूपी व महेश गुर्जर निवासी ऊंचा गांव यूपी एवं स्वयं द्वारा करना बताया है तथा पूछताछ में आरोपी दीपक द्वारा बताया गया कि गांव रविदास पूरा मेरे मामा है मेरे मामा का लड़का कुलदीप ने मुझे बताया कि कल हमारे गांव में एक लड़का फाइनेंस की किस्त लेने आएगा जिसके पास करीब डेढ़ लाख रुपए कलेक्ट हो जाते हैं तुम लोग उसको लूट लेना और मेरा हिस्सा मुझे दे देना मैं उसके बारे में जानकारी तुमको दे दूंगा इस तरह मुलजिम कुलदीप पुत्र समय सिंह जाति जाटव निवासी रविदास पुरा थाना नगर द्वारा लूट जैसी वारदात में सहयोग करने पर मुल्जिमो की गिरफ्तारी हेतु मुखबीर मामूर कर मुलजिम कुलदीप को डीग नगर रोड से गिरफ्तार किया है वही पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है तथा इसे लूट की वारदात में शामिल शरीफ रोहतास पुत्र भगवान सिंह उर्फ जाति गुर्जर निवासी पर कामा थाना बृंदावन थाना यूपी मैं महेश पुत्र बबलू जाति गुर्जर निवासी ऊंचा गांव थाना बरसाना मथुरा यूपी की सरगर्मी से तलाश जारी है।
रिपोर्टर–लवेश मित्तल