राजस्थान में भरतपुर की थाना जुरहरा थाना पुलिस ने दो जनों को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब बे प्रतिबन्धित नशीली दवाई की बडी मात्रा में एक खैप को लेकर राजस्थान की सीमा में प्रवेश कर रहे थे। थानाधिकारी कमरूद्दीन ने बताया कि हरियाणा के पुन्हाना की ओर से लाल रंग कार नम्बर आरजे 02 सीए 5271 में सवार सुनील कुमार पुत्र नेमीचन्द वैश्य निवासी ग्राम गुलपाडा थाना सीकरी व वेद प्रकाश पुत्र नत्थीलाल वैश्य निवासी ग्राम सतवाडी थाना पहाडी को खूनी नहर पुलिया पर दो गत्ता कार्टून में Chlorpheniramine maleate & codeine Phosphate Syrup की 199 शीशियॉं के साथ गिरफ्तार किया। औषद्यि नियंत्रण अधिकारी कपिल यादव ने आरोपियों से वरामद इस सिरप को प्रतिबन्धित मादक पदार्थ बताया है।