राजस्थान के गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा राज्यमंत्री भजनलाल जाटव ने राज्य में डीएपी खाद की कमी के लिए केंद्र की मोदी सरकार को जिम्मेदार बताया है और कहा है कि केंद्र सरकार के सौतेले ब्यवहार की बजह से एक तरफ जहां उत्तरप्रदेश में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराया जा रहा है वही मांग के बाद भी राजस्थान में खाद की आपूर्ति नही की जा रही।
राज्यमंत्री ने भरतपुर की भाजपा सांसद रंजीता कोली के इस बयान पर की उनकी अनुषंसा पर भरतपुर को एक रेक खाद भेजी गई है चुटकी लेते कहा कि उनकी भेजी खाद भरतपुर पहुचने की जगह शायद उत्तरप्रदेश में उतर गई। जाटव ने सर्किट हाऊस भरतपुर में एग्रीकल्चर विभाग के अधिकारियों के साथ खाद की आपूर्ति के सम्बंध में बैठक भी ली।