भरतपुर की थाना रूदावल पुलिस ने हनीट्रैप के जरिये महलपुरचूरा निवासी पत्थर व्यवसायी शिशुपाल ठाकुर का अपहरण कर 30 लाख की फिरौती मांगने के आरोपी एक महिला सहित तीन जनो को आज गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार विश्नोई ने बताया कि थानाधिकारी थाना रूदावल मनीष शर्मा के नेतृत्व में पत्थर व्यवसायी का अपहरण कर फिरौती के रूप में 30 लाख रूपये की मांग करने वाले शातिर मुख्य आरोपी कैलाशी पुत्र विजेन्द्र, श्रीमति सोना पत्नि कैलाशी गुर्जर निवासियान रानपुर थाना रूदावल हाल निवासी गुमट थाना बाडी जिला धौलपुर व हेमसिंह पुत्र पूरनसिंह गुर्जर निवासी खोहरी थाना रूदावल को गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब है कि 23 अक्टूबर को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से पत्थर व्यवसायी को 24 घण्टो के अंदर छुडा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया था। यहां यह भी गौरतलब है कि अपह्रत पत्थर व्यवसायी शिशुपाल ठाकुर को आरोपी महिला श्रीमति सोना ने फोन कर पहले तो अपने पास बुलाया और जमकर खरीददारी ब शौक मौज करने के बाद अपने पति सहित शातिर बदमाशों को बुला कर उसका अपहरण कर लिया लेकिन बाद में अपहर्ताओं की पहचान हो जाने ब भरतपुर ब धौलपुर पुलिस के बढ़ते दवाव के बाद बे पत्थर व्यवसायी को धौलपुर जिले के डांग एरिया में छोड़कर फरार हो गए थे।